अनिल कपूर से पहले अमिताभ को मिली ये बड़ी फिल्म, एक ‘ना’ ने तोड़ी थी सुपरहिट जोड़ी, झेलना पड़ा भारी नुकसान
अक्सर बड़े स्टार्स भी कई बार ऐसी फिल्मों के ऑफर ठुकरा देते हैं, जिनके लिए बाद में उन्हें खुद भी अफसोस होता है. कई बार तो इन फिल्मों को ना कहना उन्हें भारी भी पड़ जाता है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था उनकी एक ना उन्हें भारी पड़ गई थी.

नई दिल्ली (ए): फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने तमाम सितारों की एक्टिंग की दुनिया में किस्मत चमकाई है. ऐसी ही एक जोड़ी है जावेद अख्तर और सलीम खान की. इस जोड़ी ने कई उभरते कलाकारों को सुपरस्टार्स बनाया है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की किस्मत चमकाने के पीछे भी इसी जोड़ी का हाथ था. लेकिन जब अमिताभ ने इन दोनों की एक फिल्म में काम करने से इंकार किया तो ये अमिताभ को काफी भारी पड़ गया था.
बहुत कम लोग जानते हैं कि ‘मिस्टर इंडिया’ के लिए अनिल कपूर मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. बल्कि पहले अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में कास्ट करने की बात सामने आई थी. लेकिन अमिताभ ने इस फिल्म में काम करने से साफ इंकार कर दिया था. अमिताभ ने इस सुपरहिट जोड़ी को टूटने पर मजबूर कर दिया था. अमिताभ की इस हरकत से दोनों मशहूर लेखकों की इस जोड़ी को तोड़ दिया था.
जब अमिताभ ने ठुकरा दिया था ऑफर
सलीम-जावेद ने अमिताभ बच्चन के फिल्म को ना कहनी वाली बात का जिक्र अपनी किताब ‘रिटन बाय सलीम जावेद: द स्टोरी ऑफ हिंदी सिनेमाज ग्रेटेस्ट स्क्रीन राइटर’ में किया है. उस किताब के मुताबिक फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ को लेकर जब काम चल रहा था तो सलीम-जावेद ने फिल्म के लिए अनिल कपूर नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन को कास्ट करने के बारे में सोचा था. लेकिन स्क्रिप्ट सुनने के बाद बिग बी ने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था. क्योंकि उन्हें ये किरदार पसंद नहीं आया था. ॉ
बिग बी ने बताई फिल्म ठुकराने की वजह
‘शोले’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी लिखने वाले सलीम खान और जावेद अख्तर साल 1981 में उस वक्त अलग हो गए थे. जब अमिताभ बच्चन ने उनकी फिल्म में काम करने से साफ इंकार कर दिया था. इस बात का जिक्र जावेद ने अपनी बुक में भी किया था. क्यों अमिताभ ने कई हिट फिल्मों का लेखन करने वाली इस जोड़ी का ऑफर ठुकरा दिया था. इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि फैंस सिर्फ बिग बी की आवाज सुनने के लिए थिएटर तक नहीं आते हैं. बल्कि, उनकी परफॉर्मेंस दर्शकों का दिल जीत लेती है, इसलिए आते हैं. इस फिल्म में उनका ज्यादातर गायब रहकर शायद वह लोगों का दिल नहीं जीत पाएंगे. ये सोचकर उन्होंने फिल्म करने से साफ मना कर दिया था. हालांकि बाद में फिल्म हिट साबित हुई थी.