अवैध रूप से आरा मशीन का संचालन:128 अवैध चिरान लकड़ी भी जब्त, वन विभाग ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: कोरबा जिले के पाली वन परिक्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में छापेमार कार्रवाई कर एक आरा मशीन और 128 नग चिरान लकड़ी को जब्त किया गया है। यहां से 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है। कटघोरा वनमंडल की टीम ने छापेमार कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को सूचना मिली थी कि ग्राम खम्हरिया का रहने वाला सौखीलाल सतनामी अपने घर की बाड़ी में अवैध रूप से आरा मशीन का संचालन कर रहा है। यहां कटघोरा वनमंडल की टीम ने छापा मारा, तो आरा मशीन बरामद हो गई। टीम ने आरा मशीन को जब्त कर आरोपी सौखीलाल को गिरफ्तार कर लिया।
