मुआवजा न मिलने पर शख्स ने किया सुसाइड, SECL को बताया जा रहा जिम्मेदार; किसान सभा ने की कार्रवाई की मांग

किसान सभा के नेता प्रशांत झा ने कहा कि कुसमुंडा मुख्यालय के सामने एसईसीएल के गलत नीतियों और अधिकारियों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर कल रविवार को प्रदर्शन कर एसईसीएल के अधिकारियों का पुतला फूंका जाएगा।

मुआवजा न मिलने पर शख्स ने किया सुसाइड, SECL को बताया जा रहा जिम्मेदार; किसान सभा ने की कार्रवाई की मांग

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ किसान सभा के सचिव प्रशांत झा ने कहा कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के अधिकारियों ने भू विस्थापित दिलहरन को रोजगार दिलाने के साथ अधिग्रहित जमीन का मुआवजा जल्द दिलाने का आश्वाशन दिया था। एसईसीएल की मनमानी से परेशान दिलहरन पटेल को दूसरा कोई रास्ता समझ नहीं आया और एसईसीएल की मनमानी ने उसकी जान ले ली। दिलहरन के मौत के जिम्मेदार एसईसीएल के सीएमडी और कुसमुंडा महाप्रबंधक हैं, एसईसीएल के अधिकारियों के ऊपर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज होना चाहिए।

किसान सभा के नेता प्रशांत झा ने कहा कि कुसमुंडा मुख्यालय के सामने एसईसीएल के गलत नीतियों और अधिकारियों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर कल रविवार को प्रदर्शन कर एसईसीएल के अधिकारियों का पुतला फूंका जाएगा।

किसान सभा ने मांग की है कि मृतक भू विस्थापित के परिवार को 50 लाख रूपए की सहायता और परिवार के एक सदस्य को स्थाई रोजगार प्रदान किया जाए। किसान सभा ने सभी भू विस्थापितों को एकजुट होकर एसईसीएल के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया है।