आपके घर भी आएगी छोटी बड़ी गोरिया चिरैया दाना पानी का रखना इंतजाम...

पंछी मित्र पर्यावरण प्रकृति प्रेमी प्रशांत कुमार् क्षीरसागर 20 मार्च विश्व गौरैया दिवस

आपके घर भी आएगी छोटी बड़ी  गोरिया चिरैया दाना पानी का रखना इंतजाम...

20 मार्च 2024 विश्व गौरैया दिवस पंछी मित्र प्रशांत कुमार क्षीर  सागर गौरैया पंछी को बचाने की अपील घर के आंगन से गायब हो चुकी गौरैया कहीं विलुप्त ना हो जाए आपके घर भी आएगी नन्ही गौरैया चिरैया दाना पानी का रखना इंतजाम प्रशांत कुमार क्षीरसागर 20 मार्च विश्व गौरैया दिवस थीम आई लव यू स्पैरो पंछी मित्र पर्यावरण प्रकृति प्रेमी फोटोग्राफर प्रशांत कुमार क्षीरसागर अपने परिवार अपने इष्ट मित्रों के साथ विश्व गौरैया दिवस मनाया गया प्रशांत कुमार क्षीर सागर विश्व गौरैया दिवस के बारे में बताया आज युवाओं को प्रकृति पंछी के प्रति जागरूक लोगों को औरैया पंछी से प्रेम और उनकी देखभाल करने के लिए सभी लोगों को प्रोत्साहित किया जाए.

आई लव स्पैरो की शुरुआत 20 मार्च 2010 विश्व गौरैया दिवस के रूप में मनाया गया प्रशांत कुमार स्लोगन के माध्यम से मुझे गौरैया पंछी से प्रेम है इस टीम को काफी वर्ष समय से रखा जा रहा है इसके पीछे इंसान और पंछी के बीच संबंध की सराहना की गई है पंछी प्रेमी प्रशांत कुमार  ने सभी नागरिकों से अपील की है अपने घर पर छत पर भीषण गर्मी देखते हुए पानी और दाना रखें साथ में परिवार के सदस्य साथी रिश्तेदार पड़ोसी सभी नागरिकों से अपील प्रार्थना करते हैं.

आप भी पंछियों के लिए दाना पानी का इंतजाम अवश्य करें ताकि गौरैया पक्षी भीषण गर्मी में पानी और दाना खाने के लिए भटकना न पड़े सभी साथियों ने विश्व गौरैया दिवस मनाने और उनके बचाने की प्रार्थना अपील की पंछी प्रेमी से की है आने वाले समय में गर्मी में टेंपरेचर 44 डिग्री का असर पंछियों पर पड़ता है पक्षी सर्वाइव नहीं कर पाते हैं इसलिए यह जरूरी है कि पक्षी को उनके हिसाब से फूड एवं लिक्विड दे तोता गौरैया कबूतर मुलायम फ्रूट्स चावल दलिया पसंद है पंछियों को ज्यादा टाइम हाथ ना लगे वरना उनके पंख कर्व हो जाते हैं जिससे वह आगे उड़ नहीं पाएंगे पहले बेजुबान पंछी का ख्याल रखना है हम सब की जिम्मेदारी है पंछी मित्र बनकर युवाओं ने परिंदों के लिए दाने पानी का इंतजाम करने का सेंट्रल पर लिया है 20 मार्च इस ने क काम की शुरुआत अपने घर के आंगन में बाउंड्री वॉल में घर के छत पर सकुरा पानी दाना पानी रखने की इंतजाम करें.