दुर्ग में पेट्रोल पंप के सर्वर रूम में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
नंदनी-अहिवारा मार्ग पर स्थित पंप में धुआं निकलते ही मची अफरा-तफरी, दमकल विभाग ने आधे घंटे में पाया आग पर काबू
नंदनी-अहिवारा मुख्य मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के सर्वर रूम में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच पुलिस कर रही है।
दुर्ग। दुर्ग जिले के नंदनी-अहिवारा मुख्य मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब सर्वर रूम से अचानक धुआं उठता देखा गया। कर्मचारियों ने जब नजदीक जाकर देखा तो पाया कि रूम में आग लगी है। बिना देर किए उन्होंने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि आग समय रहते बुझा ली गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
सर्वर रूम में पेट्रोल पंप से संबंधित तमाम जरूरी उपकरण और दस्तावेज रखे गए थे। आग से इनमें कुछ नुकसान होने की आशंका है, हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय नंदनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच कर रही है। प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।