ब्राजील से लौटे सांसद विजय बघेल, बोले – वैश्विक मंचों पर बढ़ा भारत का सम्मान

ब्रीक्स सम्मेलन में भारत ने अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण पर मजबूती से रखी बात, सांसद को भी मिला विचार साझा करने का अवसर

ब्राजील में हुए ब्रीक्स सम्मेलन में भाग लेकर भिलाई लौटे सांसद विजय बघेल ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति और कार्यशैली के चलते आज भारत की साख वैश्विक स्तर पर काफी ऊंची हुई है। सम्मेलन में उन्हें भी जलवायु स्थिरता और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखने का अवसर मिला।

भिलाई। ब्राजील में हाल ही में संपन्न हुए ब्रीक्स सम्मेलन में भाग लेकर लौटे भिलाई के सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले 11 वर्षों में वैश्विक स्तर पर अपनी एक नई पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में अर्थव्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण जैसे अहम मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई, जिसमें भारत ने मजबूती से अपनी भूमिका निभाई।

सांसद बघेल ने बताया कि उन्हें भी जलवायु स्थिरता और समावेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अपने विचार रखने का अवसर मिला। ब्राजील स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने भी बताया कि भारत की छवि में जो सकारात्मक बदलाव आया है, उसका असर विदेशों में रहने वाले भारतीयों पर भी पड़ा है।

सांसद ने ब्राजील यात्रा के अनुभव साझा करते हुए कहा कि वहां का 'नमस्ते इंडिया' रेस्टोरेंट उनकी पसंद बना रहा क्योंकि शाकाहारी भोजन के विकल्प सीमित थे। उन्होंने यह भी बताया कि भाषा की समस्या जरूर रही, पर ब्राजील जैसे देश से साफ-सफाई और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों पर काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा कि ये अनुभव जीवन भर उनके साथ रहेंगे।