अधिवक्ता की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे तीन लोग

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के सामने हुआ हादसा, युवती को हाथ में आई चोट, आरोपी ट्रक चालक फरार

दुर्ग से कुर्सी पार लौट रहे अधिवक्ता प्रवीण सिंह की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार पलट गई, पर कार में सवार अधिवक्ता सहित दो युवतियां बाल-बाल बच गईं। एक युवती को हाथ में चोट आई है, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

भिलाई। दुर्ग से कुर्सी पार अपने घर लौट रहे अधिवक्ता प्रवीण सिंह की कार को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के सामने एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार (वाहन क्रमांक CG 07 KM 6179) पलट गई। इस दुर्घटना में अधिवक्ता के साथ सवार दो युवतियां बाल-बाल बच गईं, हालांकि एक युवती के हाथ में चोट आई है। घायल युवती को तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना दी गई है और ट्रक की तलाश जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार बहुत अधिक थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया था।