छत्तीसगढ़ राज्य सब-जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का भव्य आगाज़, IG रामगोपाल गर्ग ने की शुरुआत

छत्तीसगढ़ राज्य सब-जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का भव्य आगाज़, IG रामगोपाल गर्ग ने की शुरुआत

भविष्य के 'आनंद' और 'गुकेश' छत्तीसगढ़ से निकलेंगे, प्रतिभाओं को मंच देने का सुनहरा अवसर — IG गर्ग
213 खिलाड़ियों की भागीदारी, 9 चक्रों में खेले जाएंगे मुकाबले, आयोजन में अग्रवाल समाज और शतरंज संघों का योगदान सराहनीय

छत्तीसगढ़ में शतरंज प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय सब-जूनियर फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ दुर्ग में हुआ। पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने शुभारंभ कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और आशा जताई कि यहां से भी देश को विश्वनाथन आनंद और डी गुकेश जैसे खिलाड़ी मिल सकते हैं।

दुर्ग/भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य सब-जूनियर फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ सोमवार को भिलाई सेक्टर-6 स्थित अग्रसेन भवन में भव्य समारोह के साथ हुआ। दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में शतरंज की प्रतीकात्मक चाल चलकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

इस आयोजन का संचालन अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के निर्देशन में, छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ, जिला शतरंज संघ दुर्ग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, तथा अग्रसेन जन कल्याण समिति एवं अग्रवाल महिला समिति के सहयोग से किया जा रहा है।

आईजी गर्ग ने शतरंज को प्राचीन भारतीय खेल बताते हुए कहा कि यह खेल मानसिक अनुशासन और रणनीति की उत्कृष्ट मिसाल है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से राज्य की प्रतिभाओं को वह मंच मिलेगा जिससे वे अंतरराष्ट्रीय पहचान बना सकें। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी
इस स्पर्धा में राज्यभर से कुल 213 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें 158 बालक और 55 बालिकाएं शामिल हैं। इनमें 50 फिडे रेटेड खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। मुकाबले 17 से 20 जुलाई तक 9 चक्रों में खेले जाएंगे।

मंचासीन गणमान्य और शुभकामनाएं
कार्यक्रम की अध्यक्षता धरमचंद लूनिया (पूर्व उपाध्यक्ष, प्रदेश शतरंज संघ) ने की। विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा, अग्रवाल समाज महासचिव अनिल अग्रवाल, महिला समिति अध्यक्ष गायत्री अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रदीप दास, इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगड़े, एवं जिला संघ अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत शामिल थे।

अतिथियों ने अपने संबोधन में शतरंज को बौद्धिक और मानसिक विकास का सर्वोत्तम माध्यम बताते हुए इस प्रकार के आयोजन को निरंतर बढ़ावा देने की बात कही। कैलाश जैन ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया, वहीं अनिल अग्रवाल ने भविष्य में भी भवन की निःशुल्क उपलब्धता सुनिश्चित करने की घोषणा की।

आयोजन में विशेष भूमिका निभाने वाले सदस्य:
तुलसी सोनी, विकास शर्मा, रॉकी देवांगन, अलंकार भिवगड़े, रमेश अग्रवाल, चित्रांश अग्रवाल, मुदिता पांडे, हर्ष मिलकर, तरुण सारथी, सुभाष बसोने, अनिल शर्मा, विक्रम सिंह, मनोज साहू, saddam husain आदि। कार्यक्रम का संचालन तुलसी सोनी ने किया और आभार ईश्वर सिंह राजपूत ने जताया।