हाईवे पेट्रोलिंग की मुस्तैदी से 76 घायल सुरक्षित अस्पताल पहुंचे, 15 को बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर
कुम्हारी पावर ग्रिड के पास दुर्घटना में घायल स्कूटी चालक को तुरंत पहुंचाया अस्पताल, हाईवे पर लगातार जारी सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की मुहिम

दुर्ग से रायपुर नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी और सुरक्षित यातायात व्यवस्था के उद्देश्य से तैनात हाईवे पेट्रोलिंग टीमों की सतर्कता रंग ला रही है। घायल व्यक्तियों को समय रहते उपचार पहुंचाने और हाईवे पर ट्रैफिक को सुचारु बनाए रखने में इनकी भूमिका अहम साबित हो रही है।
दुर्ग। दुर्ग से रायपुर के बीच नेशनल हाईवे पर सोमवार को एक स्कूटी सवार युवक कुम्हारी पावर ग्रिड के पास अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम-04 मौके पर पहुंची और तत्काल घायल व्यक्ति को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
यह कोई पहला मामला नहीं है। दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा हाईवे पर तैनात चार पेट्रोलिंग टीमें अब तक 76 दुर्घटनाग्रस्त लोगों को प्राथमिक उपचार दिलाकर अस्पताल पहुंचा चुकी हैं, जबकि 15 गंभीर मरीजों के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उच्च चिकित्सा केंद्र तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई गई है।
हाईवे पर लगातार सक्रिय गश्त और सुधार कार्य
पेट्रोलिंग दल हाईवे पर असुरक्षित ढंग से खड़े वाहनों को हटाने, मवेशियों को रेडियम पट्टी बांधकर सड़क से दूर ले जाने, और खराब वाहनों के पीछे स्टॉपर लगाकर सुरक्षा सुनिश्चित करने का निरंतर कार्य कर रहे हैं। साथ ही चालक वर्ग को भी जागरूक किया जा रहा है, जैसे— रेडियम की सफाई, वाहन संकेतों की स्पष्टता इत्यादि।
सुरक्षित हाईवे के लिए निरंतर प्रयास
दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा गठित ये टीमें कुम्हारी से अंजोरा तक नियमित पेट्रोलिंग कर रही हैं ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके और ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिल सके। हाईवे पर रात्रिकालीन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।