खास समाचार : तेरहवीं में विवाद बना खूनी संघर्ष, युवक ने चाचा ससुर पर किया चाकू से हमला
व्यवस्था को लेकर नाराज युवक ने घर के ही सदस्य को पेट में चाकू मारा, 24 घंटे में गिरफ्तार आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को भेजा गया न्यायिक हिरासत में

भिलाई के रुआबांधा बस्ती में तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक युवक ने अपने चाचा ससुर पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने महज 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
भिलाई। रुआबांधा बस्ती में आयोजित एक तेरहवीं कार्यक्रम के बाद हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब कार्यक्रम में शामिल एक युवक ने धारदार हथियार से अपने ही रिश्तेदार पर हमला कर दिया। घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की है जब प्रार्थी सुरेश सेठी (उम्र 48 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्रार्थी के अनुसार, वह अपने मामा सीनू कंडरा के घर अन्य लोगों के साथ बैठा हुआ था, तभी सीनू का दामाद चंदन उड़के वहां पहुंचा और कार्यक्रम में उसके लिए ठीक से व्यवस्था न किए जाने की बात कहकर गाली-गलौच करने लगा। जब वहां मौजूद मूर्ति नामक व्यक्ति ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने अपने पास रखे धारदार चाकू से मूर्ति के पेट में हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे अर्जुन के साथ भी मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की।
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी चंदन उड़के की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया। प्रकरण में भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराएं 109, 296, 115(2), 351(3) तथा आर्म्स एक्ट की धाराएं 25 और 27 जोड़ी गई हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।