सौर ऊर्जा से सजेगा भविष्य, आत्मनिर्भर भारत की ओर एक ठोस कदम
दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह की उपस्थिति में भिलाई में हुआ जागरूकता कार्यक्रम, व्यापारियों से सौर ऊर्जा अपनाने की अपील

भिलाई में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रशासन, चेम्बर और तकनीकी विशेषज्ञों ने सौर ऊर्जा को भविष्य की जरूरत बताते हुए आमजन से इसके उपयोग की अपील की। कार्यक्रम में सौर पैनल की स्थापना, सरकारी योजनाएं और सब्सिडी पर भी जानकारी दी गई।
भिलाई। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से होटल सेंट्रल पार्क, सुपेला में एक विशेष सौर ऊर्जा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दुर्ग जिले के कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
अपने उद्बोधन में कलेक्टर ने कहा, “सौर ऊर्जा न केवल आर्थिक रूप से लाभकारी है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक निर्णायक पहल है। यह हमें आत्मनिर्भर भारत और स्वच्छ भविष्य की ओर ले जाती है।”
कार्यक्रम में चेम्बर महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि यह आयोजन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरित ऊर्जा नीति को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने उपस्थित व्यापारियों से आह्वान किया कि वे अपने व्यवसाय में सौर ऊर्जा को प्राथमिकता दें।
तकनीकी विशेषज्ञ संजय मिश्रा ने सौर पैनल की स्थापना, सरकारी सब्सिडी, योजना के लाभ और प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न अनुदान योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ व्यापारी और आम नागरिक उठा सकते हैं।
कार्यक्रम में भिलाई चेम्बर के चेयरमेन श्री दिनकर बासोतिया, सलाहकार अनिल शर्मा, अनिल जेठानी, रोहन कुकरानिया, उद्योग चेम्बर अध्यक्ष जे.पी. गुप्ता, मनोहर कृष्णानी, राकेश मल्होत्रा, नरेश वासवानी, प्रमोद कोल्हटकर, संतोष गेहानी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील मिश्रा ने प्रभावी ढंग से किया और प्रेस सूचना शंकर सचदेव द्वारा दी गई।