नेवई पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा तस्करी में लिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार
ऑपरेशन 'विश्वास' के तहत कार्रवाई, 1.238 किलोग्राम गांजा, दो बाइक और तीन मोबाइल सहित 1.30 लाख से अधिक का सामान जब्त
दुर्ग जिले की नेवई पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए गांजा बिक्री में लिप्त तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई रेड में पुलिस को गांजा, दो वाहन और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
दुर्ग। नेवई थाना पुलिस ने ऑपरेशन 'विश्वास' के तहत नशे के कारोबार पर कड़ा शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 25 जुलाई 2025 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बैकुंठधाम मंदिर नर्सरी के पास पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गांजा बेचते रंगे हाथों पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों में सुजल सिंह, सोनू साहू उर्फ शेखर और एक विधि से संघर्षरत बालक शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 1.238 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग ₹10,000), दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और नकद रकम सहित कुल ₹1,30,500 मूल्य का सामान जब्त किया है।
आरोपी सुजल सिंह के पास से 1.238 किलोग्राम गांजा, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (CG 07 CN 7170), एक एप्पल iPhone 15 और अन्य सामग्री जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत करीब ₹80,000 आंकी गई है।
आरोपी सोनू साहू के पास से स्प्लेंडर बाइक (CG 07 CQ 3859), ₹1,000 नकद, और एक पुराना OPPO मोबाइल मिला जिसकी कुल कीमत ₹46,000 है।
बाल अपचारी से ₹500 नगद और ₹4,000 कीमत का एक POCO मोबाइल बरामद किया गया।
पुलिस ने मामले में एक अन्य आरोपी अभिषेक (निवासी सुपेला, भिलाई) को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो घटना के बाद से फरार था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।
यह संपूर्ण कार्रवाई थाना प्रभारी उप निरीक्षक कमलसिंह सेंगर, उनि महेश्वर देवांगन, सउनि रामचंद्र कंवर, सउनि निगम पात्रे व आरक्षक रवि बिसाई के नेतृत्व में की गई। मामले में NDPS एक्ट की धारा 20(ख), 27(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।