भिलाई के चौहान टाउन में "हर आंगन एक पेड़" अभियान का आयोजन, वाटर हार्वेस्टिंग को भी मिला बढ़ावा

आर्टकॉम संस्था ने फलदार और छायादार पौधों के साथ पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, जल संरक्षण की दिशा में भी उठाया ठोस कदम

भिलाई के चौहान टाउन में "हर आंगन एक पेड़" अभियान का आयोजन, वाटर हार्वेस्टिंग को भी मिला बढ़ावा

भिलाई के चौहान टाउन में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय पहल देखने को मिली, जब आर्टकॉम संस्था की टीम ने "हर आंगन एक पेड़" और "हर आंगन वाटर हार्वेस्टिंग" जैसे जनहितकारी अभियानों के तहत वृक्षारोपण किया। सर्वोदय रेसिडेंशियल सोसायटी के विशेष आग्रह पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय रहवासियों और वरिष्ठ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही।

भिलाई। कला, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित संस्था आर्टकॉम द्वारा रविवार को भिलाई के चौहान टाउन स्थित सर्वोदय रेसिडेंशियल सोसायटी में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत "हर आंगन एक पेड़" और "हर आंगन वाटर हार्वेस्टिंग" जैसे संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने की कोशिश की गई।

कार्यक्रम के दौरान आम, अमरूद, कटहल, जामुन, सोनपत्ता और सिंदूर जैसे फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। आर्टकॉम की संस्थापक निशु पांडे ने वृक्षारोपण और जल संरक्षण से जुड़े लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक पहल नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है, जिसे हर घर तक पहुँचाना जरूरी है, ताकि न केवल स्वच्छ वायु सुनिश्चित हो, बल्कि गिरते भूजल स्तर की समस्या का समाधान भी किया जा सके।

आर्टकॉम के भिलाई अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने अभियान की प्रशंसा करते हुए इसे न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि पूरे देश के लिए एक जरूरी प्रयास बताया। सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती सागरिका पाढ़ी ने सभी रहवासियों की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि पौधारोपण से न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के लिए आभार जताया और आर्टकॉम से हर साल ऐसे आयोजन की अपेक्षा जताई।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि चौहान टाउन में अब तक 11 स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जा चुकी है, जो जल संरक्षण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। आर्टकॉम के मीडिया सलाहकार अमिताभ भट्टाचार्य ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी रहवासियों, आर्टकॉम सदस्यों और विशेष रूप से श्रीमती सागरिका पाढ़ी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर चौहान टाउन से सागरिका पाढ़ी, सुरेंद्र यादव, संदीप सबरवाल, दीपा बछावत, प्रीतीश गुहा, योगेश त्रिवेदी सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे। आर्टकॉम की ओर से निशु पांडे, गुरनाम सिंह, अमिताभ भट्टाचार्य, श्रीनिवास मिश्रा, मेघा कौर, नीलकमल सोनी, भास्कर तिवारी, श्रीराम आदि सक्रिय रूप से शामिल रहे।