भव्य शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ बाबा रामदेव जन्मोत्सव

धार्मिक कार्यक्रमों में उमड़ा आस्था का सैलाब, मंत्री गजेंद्र यादव ने किए दर्शन

भव्य शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ बाबा रामदेव जन्मोत्सव

दुर्ग। गंजपारा स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर में 24 अगस्त से 3 सितंबर तक चले धार्मिक उत्सव का समापन भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। दस दिनों तक विविध धार्मिक अनुष्ठान, भजन संध्याएं और रामकथा में हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर पुण्य लाभ लिया।

श्री बाबा रामदेव मंदिर, गंजपारा दुर्ग में द्वारिकाधीश अवतार श्री बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। 24 अगस्त से आरंभ होकर 3 सितंबर तक चले इस आयोजन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। अंतिम दिन संध्या 6:30 बजे महाआरती के पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई।

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव शामिल हुए। उन्होंने मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की तथा बाबा रामदेव जी के संदेशों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। साथ ही मंदिर समिति और श्री माहेश्वरी पंचायत दुर्ग को इस विराट आयोजन के लिए बधाई दी।

उत्सव के दौरान 25 से 31 अगस्त तक रामकथा का आयोजन हुआ, जिसमें कथा वाचक बालयोगी पं. विष्णु अरोड़ा (जावरा, मध्यप्रदेश) ने रामकथा के विभिन्न प्रसंगों पर श्रद्धालुओं को भावविभोर किया। धार्मिक श्रृंखला में 24 अगस्त को ध्वजारोहण एवं महाआरती, भजन संध्या (रितेश पवार, जोधपुर), 1 सितंबर को सुंदरकांड (लता दीदी एवं मंडली, दुर्ग), तथा 2 सितंबर को ध्वजायात्रा, छप्पन भोग, श्रृंगार दर्शन और भजन संध्या (कुमार योगेश शर्मा, नागपुर) विशेष आकर्षण रहे।

पूरे आयोजन के दौरान प्रतिदिन प्रातः 8 बजे अभिषेक एवं पूजा-अर्चना हुई। अंतिम दिन शोभायात्रा शहर के नाका चौक, गंज मंडी चौक, शनिचरी बाजार, गांधी चौक, इंदिरा मार्केट और भाजपा कार्यालय होते हुए मंदिर वापस लौटी।

इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों—अध्यक्ष अशोक राठी, समिति अध्यक्ष मुकेश राठी, सचिव डॉ. शंकर दम्माणी सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भक्त मौजूद रहे और बाबा रामदेव जी के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।