एसपीएसबी शतरंज टूर्नामेंट के लिए बीएसपी टीम चयन 20 जून को

इंटर स्टील प्लांट शतरंज प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा भिलाई इस्पात संयंत्र, चयन ट्रायल इस्पात क्लब सेक्टर-2 में

एसपीएसबी शतरंज टूर्नामेंट के लिए बीएसपी टीम चयन 20 जून को

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) आगामी 1 से 3 जुलाई 2025 तक स्टील प्लांट्स स्पोर्ट्स बोर्ड (एसपीएसबी) के तत्वावधान में अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन भिलाई निवास में करने जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए बीएसपी की प्रतिनिधि टीम के गठन हेतु 20 जून 2025 को शाम 6:00 बजे इस्पात क्लब, सेक्टर-2 में चयन स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।

चयन स्पर्धा संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग (एससी&सीए) तथा बीएसपी चेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में होगी। आयोजन से संबंधित जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता उन प्रतिभागियों के लिए है जो या तो पूर्व में एसपीएसबी शतरंज प्रतियोगिता में भाग ले चुके हों, या इंटरनेशनल रेटेड खिलाड़ी हों। इसके साथ ही पात्रता की शर्तों में यह भी शामिल है कि प्रतिभागी बीएसपी/माइंस के कर्मचारी या भिलाई टाउनशिप क्षेत्र के 25 वर्ष से कम आयु के बेरोजगार युवा होने चाहिए।

पंजीयन की अंतिम समय सीमा 20 जून को शाम 4:00 बजे निर्धारित की गई है। इच्छुक खिलाड़ी श्री अलंकार भीवगडे (मो. 9407981054) अथवा श्री एस.के. भगत (मो. 9977373711) से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।

चयन स्पर्धा का संचालन बीएसपी चेस क्लब के अध्यक्ष एवं सेफी-ओए अध्यक्ष श्री एन.के. बंछोर, अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर श्री अलंकार भीवगडे, एवं राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी श्री एस.के. भगत द्वारा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के प्रभारी उप प्रबंधक (एससी&सीए) श्री अभिजीत भौमिक होंगे। बीएसपी प्रबंधन का मानना है कि इस प्रतियोगिता से संयंत्र में छिपी प्रतिभाओं को मंच मिलेगा और भिलाई को खेलों के क्षेत्र में भी नई ऊंचाई मिलेगी।