राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन, अग्निशमन प्रशिक्षण और सांस्कृतिक सत्र रहे आकर्षण का केंद्र
बोडेगांव में SDRF ने दिया अग्निशमन प्रशिक्षण, कुलसचिव ने स्वतंत्रता सेनानी उदय प्रसाद ताम्रकार के योगदान पर डाला

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन ग्राम बोडेगांव में हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के प्रभारी अधिकारी ईश्वर खरे के नेतृत्व में अग्निशमन प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें अग्नि नियंत्रण तकनीक, अग्निरोधक रसायन एवं उपकरणों की जानकारी स्वयंसेवकों को दी गई।
बौद्धिक और सांस्कृतिक सत्रों में हुआ ज्ञानवर्धन
शिविर के दौरान बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पद्मावती एवं इतिहास विभाग की प्राध्यापक डॉ. ज्योति धारकर ने विद्यार्थियों के साथ संवाद स्थापित किया। उन्होंने क्विज, तात्कालिक भाषण एवं गीत के माध्यम से स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया।
शिविर के समापन पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. भूपेंद्र कुलदीप ने स्वतंत्रता सेनानी श्री उदय प्रसाद ताम्रकार के योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके नाम पर दुर्ग में पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थापित किया गया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय पहल
शिविर के दौरान महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरपंच श्रीमती पप्पी भूपेंद्र टंडन और कुलसचिव की धर्मपत्नी श्रीमती कुलदीप द्वारा सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। इस पहल की सभी ने सराहना की।
कैंप फायर और सांस्कृतिक रैली बनी आकर्षण का केंद्र
शिविर के अंतिम दिन कैंप फायर का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व सीनियर स्वयंसेवक पारसमणी, आंचलदास मानिकपुरी, प्रशांत वर्मा, वेदांश सिंह, जतिन साहू सहित अन्य स्वयंसेवकों ने नेतृत्व किया। कैंप फायर का उद्देश्य नकारात्मक ऊर्जा को त्यागकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना था।