ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा:सुपेला घड़ी चौक में हुई दुर्घटना, एक की मौके पर मौत
ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा:सुपेला घड़ी चौक में हुई दुर्घटना, एक की मौके पर मौत

छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित सुपेला घड़ी चौक में एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए साइकिल सवार को रौंद दिया। ट्रक से कुचल जाने के चलते साइकिल चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7.30 बजे सुपेला घड़ी चौक में सड़क दुर्घटना में एक साइकिल चालक की मौत हो गई है। सायकल सवार चिंगारी पारा निवासी खड़क सिंह (55 साल) को ट्रक क्रमांक CG07 CK5153 के चालक ने रौंद दिया। दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रक को घेर लिया। इससे चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। वहीं लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद सुपेला पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा है। सुपेला पुलिस ने ट्रक चालक रामेश्वर (42 वर्ष) निवासी सुपेला को गिरफ्तार कर लिया है।
नीबू लेने मंडी जा रहा था साइकिल चालक
खड़क सिंह नींबू का फुटकर व्यापारी है। वह शुक्रवार सुबह साइकिल से सुपेला सब्जी मंडी नीबू लेने जा रहा था। इसी दौरान जब वह घड़ी चौक पार कर रहा था, तभी दुर्ग से रायपुर की तरफ जा रही ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
ट्रक चालक ने बताई साइकिल चालक की गलती
ट्रक चालक रामेश्वर ने पुलिस को बताया कि वो अपना ट्रक लेकर सुपेला लक्ष्मी मार्केट रोड होते हुए रायपुर के जा रहा था। मोड़ने के दौरान अचानक साइकिल सवार आया और ट्रक के नीचे जा घुसा। ट्रक मोड़ने के दौरान ड्राइवर दूसरी तरफ देख रहा था और ट्रक साइकिल के ऊपर से चढ़ता हुआ निकल गया। ड्राइवर का कहना है कि जब दुर्घटना हुई तब ट्रक की स्पीड एकदम कम थी।
लोगों ने किया सुपेला थाने का घेराव
घटना के बाद सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और मोहल्ले के लोग बीड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। उन लोगों ने सुपेला थाने का घेराव करने की कोशिश की। इसके बाद थाना प्रभारी वहां पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया कि पुलिस जांच कर रही है। ट्रक चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शासन और ट्रक मालिक से उचित मुआवजा के साथ इश्योरेंस से राशि मिलने की बात कही। इसके बाद लोग शांत हुए और फिर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पीएम करवाने पहुंचे।