भिलाई में एक साथ 5 घरों में चोरी:मोहल्ले को लोगों में आक्रोश, लिखित शिकायत देकर आरोपी को पकड़ने की मांग

छत्तीसगढ़ के भिलाई में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया कि वो लोग एक साथ पांच-पांच घरों को निशाना बना ले रहे हैं। चोरों ने खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाजी नगर में एक ही रात में 5 मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से मोहल्ले के लोगों में काफी रोष है। उन्होंने पुलिस में शिकायत देकर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
बालाजी नगर के लोगों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 15 मई की रात उनके मोहल्ले में पांच घरों में एक साथ चोरी हुई है। सुबह जब चोरी को लेकर मोहल्ले में हड़कंप मचा तो लोगों ने कहा कि वो लोग सुरक्षित नहीं है। इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी के लोगों बुलाया। आम आदमी पार्टी ने इसे दुर्ग पुलिस की नाकामी बताया। वो लोग मोहल्ले के लोगों को लेकर बुधवार शाम खुर्सीपार थाने पहुंचे। आम आदमी पार्टी के नेता जसप्रीत सिंग ने बताया कि लोगों ने चोरी का आवेदन पुलिस को कई बार दिया, लेकिन अब तक कोई एफआइआर तक दर्ज नहीं हुई है। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि उनके मोहल्ले में पुलिस की गश्त पूरी तरह से बंद है। इसी वजह से अराजक तत्व इतने बेखौफ हो गए हैं।
देर रात तक रहता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
लोगों ने बताया कि बालाजी नगर में देर रात तक असामाजिक तत्व गांजा और शराब पीते हुए मिल जाएंगे। उन लोगों ने इस समस्या को दूर करने के लिए पुलिस को आवेदन भी दिया था, लेकिन अभी तक कोई करवाई नहीं हुई। स्ट्रीट के पीछे रजाजक तत्व गांजा पीते हुए मिल जाएंगे।
इनके घरों में हुई है चोरी
- ए बालाजी स्ट्रीट 53 क्वाटर 15/B
- सूर्या पटनक स्ट्रीट 53 क्वाटर 4/E
- ए हरिप्रसाद राव स्ट्रीट 53 क्वाटर- 13/F
- जी एलजी राव स्ट्रीट 53 क्वाटर-14/A
- ईश्वर बिसाई स्ट्रीट 53 क्वाटर- 4/F