कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा का संचार, मंडल व सेक्टर पुनर्गठन की तैयारियाँ तेज

दुर्ग ग्रामीण में कांग्रेस जिला प्रभारी रविंद्र चौबे ने ब्लॉक प्रभारियों के साथ की समीक्षा बैठक, जल्द होगी समितियों की नई नियुक्ति

कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा का संचार, मंडल व सेक्टर पुनर्गठन की तैयारियाँ तेज

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन को नई मजबूती देने की कवायद शुरू हो गई है। इसी क्रम में दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पार्टी के जिला प्रभारी रविंद्र चौबे ने ब्लॉक अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक लेकर मंडल एवं सेक्टर कमेटियों के पुनर्गठन को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संगठनात्मक मजबूती के उद्देश्य से मंडल और सेक्टर कमेटियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी क्रम में दुर्ग (ग्रामीण) कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने की। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर, सभी ब्लॉक अध्यक्षों और प्रभारियों की उपस्थिति रही।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा प्रदेश के शेष 71 ब्लॉकों में नए ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, जिन्हें मंडल और सेक्टर कमेटियों के पुनर्गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये प्रभारी जिला प्रभारी, संगठन प्रभारी तथा स्थानीय नेतृत्व के साथ समन्वय बनाकर इस प्रक्रिया को गति देंगे।

बैठक में पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, पाटन प्रभारी आशीष वर्मा, कुम्हारी प्रभारी कौशल चंद्राकर, भिलाई-चरौदा प्रभारी अश्विनी साहू, प्रदेश सचिव अय्यूब खान, जामगांव-आर प्रभारी अशोक साहू, दुर्ग ग्रामीण प्रभारी कैलाश नाहटा, अहिवारा ग्रामीण प्रभारी राजीव गुप्ता, नगर प्रभारी करीम खान, जामुल प्रभारी दानेश्वर साहू, धमधा प्रभारी ओनी महिलांग सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान प्रभारीगण को निर्देशित किया गया कि वे शीघ्रता से मंडल और सेक्टर स्तर पर योग्य और सक्रिय कार्यकर्ताओं की पहचान कर कमेटियों के गठन को अंतिम रूप दें, जिससे संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाया जा सके।