भिलाई में अपहरण नहीं, यूपी पुलिस की गिरफ्तारी: अंडा-ठेला चलाने वाले भाई निकले फर्जी पासपोर्ट-वीजा घोटाले में आरोपी
दुर्ग पुलिस ने पहले दर्ज किया था अपहरण केस, पर असल में यूपी पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में उठाया; एफआईआर में नाम न होने पर उठा सवाल
भिलाई में अंडा-ठेला लगाने वाले दो भाइयों के कथित अपहरण की कहानी झूठी निकली। दरअसल, दोनों को विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा और पासपोर्ट बनाने वाली धोखाधड़ी में संलिप्त होने के आरोप में यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, जिन एफआईआर में उनकी गिरफ्तारी दिखाई जा रही है, उनमें दोनों का नाम दर्ज नहीं है।
भिलाई। गुरुवार रात अचानक अंडा रोल का ठेला लगाने वाले दो भाइयों—शुभम शाह (27) और विष्णु कुमार शाह (31)—को कार से उतरे कुछ लोग उठा ले गए। परिजनों ने इसे अपहरण मानकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और दुर्ग पुलिस ने तत्परता से मामला भी दर्ज कर लिया। लेकिन अगले ही दिन सच्चाई सामने आई। दरअसल, दोनों को किसी ने किडनैप नहीं किया बल्कि यूपी पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले गई थी।
यूपी पुलिस का दावा है कि दोनों पर विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा-पासपोर्ट तैयार कर लोगों से लाखों की ठगी करने का आरोप है। उन्हें अंबेडकर नगर के थाना सुल्तानपुर राजे सुल्तानपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 184-25 और 185-25 के तहत पकड़ा गया है।
दैनिक भास्कर डिजिटल को मिली एफआईआर कॉपी में दिलचस्प बात यह है कि आरोपित भाइयों का नाम शामिल ही नहीं है। एफआईआर में अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है और उसी के आधार पर यूपी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता विजय कुमार निषाद ने आरोप लगाया कि अरेबियन इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी ने उन्हें इज़राइल भेजने का झांसा देकर 95 हजार रुपए वसूल लिए। वीज़ा और टिकट फर्जी निकले, और आरोपी फरार हो गए।
3 सितंबर 2025 को दर्ज हुई इस एफआईआर में कई पीड़ितों ने लाखों रुपए लेकर फर्जी वीजा-टिकट देने का आरोप लगाया है। इसमें रामवृक्ष, नरसिंह, बाबू राम और नजीम अली समेत अन्य पीड़ितों के बयान दर्ज हैं।
दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि यूपी पुलिस ने स्थानीय एसडीओपी को टेलीफोन पर सूचना दी थी। लेकिन नंबर लिखने में गलती हो जाने से जानकारी सही समय पर साझा नहीं हो सकी। अब सवाल यह है कि एफआईआर में नाम दर्ज न होने के बावजूद यूपी पुलिस ने भिलाई के इन दोनों भाइयों को कैसे गिरफ्तार किया। मामले की जांच जारी है।
suntimes 