उदय महाविद्यालय में कैरियर गाइडेंस वर्कशॉप का आयोजन

उदय  महाविद्यालय  में कैरियर गाइडेंस वर्कशॉप का आयोजन

भिलाई। उदय महािवद्यालय में कैरियर गाइडेंस वर्कशॉप का आयोजन कक्षा बारहवीं, बी.एड के छात्रों एवं उनके अभिभावकों के लिए किया गया। जहां युवाओं काे बेहतर कैरियर के  निधारण को लेकर जागरूक किया गया। जिसमें महाविद्यालय के संचालक डाॅ. टी आर साहू जी. उदय महाविद्यालय की प्राचार्य  डॉ. अलिपा साहू उदय ग्रुप  ऑफ इंस्टीटूशन्स के सदस्य डॉ. जवाहर लााल साहू जी, आयोजन सचिव श्रीमती अंजना राजवीर सिंग सहायक प्राघ्यापक, श्रीमती कलावती राव, डाॅ. प्रभा साहू एवं आयाेजन समिति तथा प्राघ्यपाकगण की सहभागिता में कार्यशाला का संचालन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 150 छात्र /छात्राएं सिम्मलित हुए।

कार्यक्रम को संबोिध्त करते हुए कार्यशाला के मुख्य वक्ता अनिकेत देवांगन काे-फाउंडर एवं डायरेक्टर कम्पटीशन  अकादमी रायपुर ,श्री हरिशंकर वर्मा डायरेक्टर एडं फाउंडर सृजन अकादमी एवं पकंज कुमार चौबे को – फाउंडर  सृजन अकादमी ने कहा  िक युवाओंं को कैरियर निर्माण करने से पूर्व रूची अनुसार लक्ष्य तय करना चाहिए। फिर उसे पाने के लिए अपने अाप को झोंक देना चािहए। अगर जीवन में लक्ष्य है, तो वह अवश्य मिलता हैं। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की सयोंजिका डॉ-अलिपा साहू प्राचार्या, उदय महाविद्यालय द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया किया।