ऋतुराज गैस एजेंसी सहित कई व्यापारियों पर जुर्माना:निगम के निर्देश देने के बाद भी नाली में डाल रहा था दुकान का सारा कचरा
निगम की टीम शनिवार को अचानक आकाश गंगा मार्केट निरीक्षण पर पहुंची। यहां उन्होंने पाया कि ऋतुराज गैस एजेंसी का संचालक नाली और सार्वजनिक स्थानों पर अपने दुकान का कचरा डाला जा रहा था। इस पर निगम के अधिकारी कमलेश द्विवेदी गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

बार-बार समझाइश और चेतावनी देने के बाद भी कचरा फैलाने वालों के खिलाफ भिलाई नगर निगम सख्त हो गया है। निगम ने आकाश गंगा मार्केट स्थित ऋतुराज गैस एजेंसी के संचालक पर 15 हजार रुपए का जुर्माना सहित कई अन्य व्यवसायियों पर भी जुर्माना लगाया है। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि निगम का पूरा ध्यान भिलाई शहर की सफाई पर है। ऐसे में शहर के लोगों और व्यवसायियों को निर्देश दिया गया है कि वो दुकान या घर का कचरा नाली या इधर उधर न फेंक कर कचरा गाड़ी में ही डालें। इसके बाद भी कुछ लोग नाली में इधर उधर कचरा फेंक रहे थे। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निगम की टीम शनिवार को अचानक आकाश गंगा मार्केट निरीक्षण पर पहुंची। यहां उन्होंने पाया कि ऋतुराज गैस एजेंसी का संचालक नाली और सार्वजनिक स्थानों पर अपने दुकान का कचरा डाला जा रहा था। इस पर निगम के अधिकारी कमलेश द्विवेदी गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
कई अन्य लोगों पर भी की गई कार्रवाई
निगम अधिकारी ने संचालक ऋतुराज गैस एजेंसी के खिलाफ 15000 रुपए का जुर्माना लगाने के साथ ही कई अन्य के खिलाफ भी जुर्माना लगाया है। निगम की टीम ने राजू दलाई के ऊपर 500 रुपए, देशमुख टी स्टॉल पर 500 रुपए, छत्तीसगढ़ फॉर्म हाउस से 1500 रुपए, पारस ज्वेलर्स से 2000 रुपए, राकेश पांडे से 200 रुपए, पारख ज्वेलर्स से 1200 रुपए, आशीष ज्वेलर्स से 500 रुपए और जितेंद्र अरोरा के खिलाफ 2000 रुपए जुर्माना की कार्रवाई की है। इस तरह निगम ने कुल 23400 रुपए का जुर्माना वसूला है।
कचरे से भरी नाली से नहीं निकल रहा था पानी
स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि आकाशगंगा मार्केट क्षेत्र से कचरा नहीं उठाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। लोगों ने बताया कि वहां नाली से पानी नहीं निकल पा रहा है। निगम की टीम जब मौके पर पहुंची तो पाया कि व्यापारियों ने अपनी दुकानों का कचरा नाली में डाल-डालकर उसे पाट दिया है। इससे नाली से पानी ही नहीं निकल पा रहा है। इसके बाद निगम ने नाली से कचरा साफ कराया। साथ ही साथ सभी व्यवसायियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में आना है नंबर वन
भिलाई नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नंबर वन आने की रणनीति पर काम कर रहा है। इस दौड़ में भिलाई को नंबर वन बनाने के लिए निगम प्रशासन ने अपनी ताकत झोंक दी है। इसके लिए निगम लोगों से सूखा-कचरा और गीला कचरा अलग अलग करके देने के साथ ही सफाई व्यवस्था बनाए रखने की लगातार अपील कर रहा है।