खास समाचार : हाइपर क्लब गोलीकांड का आरोपी विकास अग्रवाल सट्टा खिलाते गिरफ्तार

पुलिस ने जगुआर कार से 32 लाख रुपये का मशरूका किया जब्त

खास समाचार : हाइपर क्लब गोलीकांड का आरोपी विकास अग्रवाल सट्टा खिलाते गिरफ्तार

रायपुर। हाइपर क्लब गोलीकांड में चर्चित विकास अग्रवाल को पुलिस ने फिर गिरफ्तार किया है। इस बार वह अपने साथी सौरभ जैन के साथ ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़ा गया। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने डीडी नगर थाना क्षेत्र में रायपुरा चौक के पास छापा मारकर दोनों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी जगुआर कार में बैठकर भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल क्रिकेट मैच में classicexch.99.com नाम की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 32 लाख रुपये का मशरूका, एक आईफोन, एक एंड्रॉइड मोबाइल और 2 लाख रुपये कैश जब्त किया। इसके अलावा, गंज पुलिस ने भी सूरज दुबे नामक सटोरिए को गिरफ्तार किया, जो मास्टर आईडी से ऑनलाइन सट्टा चला रहा था। उसके पास से 2 मोबाइल फोन और 54 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

हाइपर क्लब गोलीकांड से विवादों में रहा विकास अग्रवाल
विकास अग्रवाल इससे पहले 10 फरवरी 2024 को हाइपर क्लब गोलीकांड में शामिल था। क्लब की पार्किंग में हुए विवाद में उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था और उसे जुलूस निकालकर गिरफ्तार किया था। इसके बाद, जब उसे कोर्ट में पेश किया गया, तब वह बिना हथकड़ी के घूमता नजर आया और वीआईपी ट्रीटमेंट लेने का मामला सामने आया। अब एक बार फिर सट्टेबाजी में पकड़े जाने के बाद उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।