गांधी जयंती पर सत्याग्रह पदयात्रा करेंगे शिक्षक.....'मोदी की गारंटी' लागू करने की मांग...

छत्तीसगढ़ के शिक्षक 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर सत्याग्रह पदयात्रा करेंगे। पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत मोदी की गारंटी को लागू करने की मांग को लेकर शिक्षक गांधी जयंती के दिन राजधानी में सत्याग्रह पदयात्रा कर अपना अधिकार मांगेंगे।
शिक्षकों का कहना है कि पदोन्नति सभी वर्गों में न होने की वजह से एक ही पद में 20 से 24 साल भी हो गए हैं, जिससे शिक्षक एल बी संवर्ग का मनोबल टूट रहा है। पदयात्रा के बाद सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। शिक्षक संघर्ष मोर्चा की मांगों में पूर्व सेवा गणना करते हुए समस्त एलबी शिक्षक संवर्ग को पुरानी पेंशन, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना, समतुल्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण, केन्द्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रमुख है।