चंद्रा-मौर्या टॉकीज के सामने अर्चना टावर में  खुले सुजुकी शोरूम को बंद कराया गया 

 चंद्रा-मौर्या टॉकीज के सामने अर्चना टावर में  खुले सुजुकी शोरूम को बंद कराया गया 

भिलाई. नगर निगम भिलाई क्षेत्र के विवादित अर्चना टावर में  सुजुकी शोरूम का ऑफिस  खुलने की जानकारी मिली । जिसे आयुक्त अशोक कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जोन के राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम द्वारा अपनी टीम के साथ जाकर बंद करवाया गया।

सनद  रहे की अभी अर्चना टावर में किसी प्रकार किसी प्रकार का उपयोग करना प्रतिबंधित है। अर्चना टावर से किसी भी प्रकार का अनुबंध करके व्यवसाय चलाना नहीं चलाया जा सकता है। आम  नागरिकों को  एवं व्यवसाईयों को भी सूचित किया जा रहा है कि कोई भी अनुबंध करने से पहले नगर निगम भिलाई के भवन में शाखा से  अवश्य संपर्क करें । जनसंपर्क विभाग नगर पाली निगम, भिलाई ।