छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े बदलाव की चर्चा, दीपक बैज 20 दिन से राजधानी से दूर, बस्तर में किया मतदान

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े बदलाव की चर्चा, दीपक बैज 20 दिन से राजधानी से दूर, बस्तर में किया मतदान

 रायपुर (ए)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी हो रही है। लगातार चुनावी हार के बाद नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेज हो गई है। इस बीच निकाय चुनाव के बाद से ही पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की सक्रियता भी नहीं दिखाई दे रही हैं। पिछले 20 दिनों से वे रायपुर नहीं आए और सिर्फ बस्तर तक सीमित रहे हैं। फिलहाल, प्रदेश संगठन की बैठकों और गतिविधियों में उनकी भागीदारी न के बराबर रही है।

संगठन में संभावित फेरबदल की अटकलों के बीच माना जा रहा है कि बैज को भी बदलाव के संकेत दे दिए गए हैं। हाल ही में उनकी तस्वीरें सिर्फ तब सामने आई थीं, जब वे बस्तर के अपने गृहग्राम गड़िया में मतदान करने पहुंचे थे। इसके अलावा, वे संगठन की रणनीतिक बैठकों और निर्णय प्रक्रियाओं से लगभग गायब हैं। निकाय चुनाव के बाद पीसीसी अध्यक्ष के खिलाफ कई नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आई थी। संगठन में बदलाव की मांग को लेकर पूर्व कुलदीप जुनेजा ने कहा था कि लगातार तीन चुनाव हारने के बाद भी इस्तीफा मांगना पड़े, तो यह शर्म की बात है। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। हालांकि, इसके बाद जुनेजा अपने बयान से पलट गए।

राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का नाम सबसे आगे है। माना जा रहा है कि दिल्ली में उनके नाम पर मुहर भी लग गई है। हालांकि, उनके खिलाफ पार्टी के भीतर एक अलग लॉबी सक्रिय हो गई है। कांग्रेस के कई आदिवासी नेता उन्हें रोकने के लिए ‘आदिवासी कार्ड’ खेल रहे हैं. पूर्व मंत्री अमरजीत भगत इस रणनीति में खुलकर सामने आए। उन्होंने पहले ही आदिवासी नेतृत्व की मांग उठाई है। उनका कहना है कि यदि प्रदेश अध्यक्ष का पद किसी आदिवासी नेता से छीना जाता है, तो कम से कम कार्यकारी अध्यक्ष पद पर किसी आदिवासी नेता को मौका दिया जाना चाहिए।