“छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अंतिम चरण में”—मुख्यमंत्री साय का बड़ा बयान

“छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अंतिम चरण में”—मुख्यमंत्री साय का बड़ा बयान

CM ने कहा—2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प धरातल पर उतर रहा; बस्तर में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन विकास की नई रफ्तार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब समाप्ति की कगार पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की संयुक्त रणनीति तथा सुरक्षा बलों के साहसिक अभियानों का परिणाम है कि बस्तर और अन्य प्रभावित इलाकों में अब विकास का नया दौर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में है और राज्य अब एक नए विकास युग में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वर्षों से विकास में बाधक बने नक्सलवाद का जड़ से उन्मूलन अब दिखाई देने लगा है। यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की स्पष्ट नीति, मजबूत नेतृत्व और सुरक्षा बलों की वीरता का संयुक्त परिणाम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को समाप्त करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसके संकेत अब जमीन पर दिख रहे हैं। लगातार सफल अभियानों और बेहतर समन्वय के कारण नक्सली हिंसा में उल्लेखनीय कमी आई है और प्रभाव वाले क्षेत्रों में शांति स्थापित हो रही है।

उन्होंने कहा कि बस्तर, जो वर्षों तक नक्सल हिंसा के कारण विकास से दूर रहा, अब तेजी से बदल रहा है। सड़क, डिजिटल कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा संस्थान, पर्यटन और स्थानीय आजीविका के अवसरों का तेजी से विस्तार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, “बस्तर अब परिवर्तन की राह पर है और आने वाले समय में यहां विकास की गंगा बहेगी।”

मुख्यमंत्री साय ने विश्वास जताया कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता, केंद्र सरकार का मार्गदर्शन और सुरक्षा बलों का अदम्य साहस—इन तीनों की सम्मिलित शक्ति से छत्तीसगढ़ जल्द ही नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एक नया छत्तीसगढ़ उभर रहा है—जहां शांति, स्थिरता, समृद्धि और विश्वास के साथ विकास का मजबूत ढांचा तैयार हो रहा है।