जोन दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे अध्यक्ष होरा.... आरोप पक्षपात का....

जोन दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे अध्यक्ष होरा.... आरोप पक्षपात का....

रायपुर नगर निगम में कांग्रेस पार्षद और जोन-2 के अध्यक्ष हरजीत सिंह होरा (बंटी) सोमवार को नगर निगम दफ्तर के गेट में धरने पर बैठ गए। वे जोन-2 के राजस्व अफसरों के व्यवहार से दुखी हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि अफसर टैक्स वसूली को लेकर पक्षपात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी रसूखदारों को छूट दे रहे है और गरीबों को लूट रहे है।

होरो ने बताया कि मजबूर होकर आज मुझे अपने ही जोन कार्यलय में धरने पर बैठना पड़ा है। अधिकारी बड़े कारोबारियों को बकाया वसूली में मोहलत दे रहे, जबकि छोटे दुकानदारों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। जोन अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि सिटी सेंटर मॉल पर करीब 19 करोड़ रुपए का बकाया है।

निगम के अफसरों ने पेनाल्टी और बकाया को राजानीमा करने मैनेजमेंट को मौका दिया। इससे लिए निगम को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। इस संबंध में जब अफसरों से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और ना ही नियम बताया गया है। इससे संबंधित फाइल भी वे नहीं ला पाए। होरा ने बताया कि बड़े कारोबारियों के खिलाफ अफसर इतनी रियायत बरत रहे हैं। वहीं पंडरी के पास एक छोटे कारोबारी की दुकान सील कर दी गई।कारोबारी ने बकाया अदा करने के लिए दस दिन की मोहलत भी मांगी, लेकिन अफसरों ने एक नहीं सुनी। जोन अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने खुद अफसरों से समय देने के लिए कहा। लेकिन राजस्व अधिकारी ने मौका देने से इंकार कर दिया, जबकि कारोबारी चेक देने के लिए भी तैयार था।

बंटी होरा का अरोप है कि एआरओ नरेन्द्र नायक ने मुझ से बदसलूकी कि है। होरो ने कहा कि मैं एक जनप्रतिनिधि हूं ।एक वार्ड के पार्षद के साथ जोन का अध्यक्ष भी हूं । मेरा अधिकार है कि मैं कुर्सी पर बैठ सकता हूं लेकिन राजस्व अधिकारी से मिलने गया और जब मैं चेयर में बैठ रहा था तो उन्होने चेयर को घुमा दिया।

इस संबंध में मैं कमिश्नर और कलेक्टर से भी शिकायत करूंगा और उनसे निवेदन करूंगा कि ऐसे अधिकारी जो जनप्रतिनिधि का सम्मान नहीं कर सकता। वह जनता को क्या सम्मान देगा इसलिए ऐसे अधिकारी को पद से और जोन से सस्पेंड किया जाए । जब तक ARO पर को सस्पेंड नहीं करेंगे और वो सार्वजनिक रूप से मुझसे माफी नहीं मांगेगा तब तक मैं हड़ताल पर बैठे रहूंगा और मैं यहां से हिलने वाला नहीं हूं।