तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, SDRF ने निकाला शव

भोपसरा गाँव की घटना, SDRF दुर्ग की टीम ने किया डीप डाइविंग ऑपरेशन

 जिले के बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोपसरा में रविवार को तालाब में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर SDRF दुर्ग की टीम मौके पर पहुँची और गहन तलाश अभियान चलाकर युवक का शव बाहर निकाला।

दुर्ग/बेमेतरा। कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भोपसरा चौकी मारो, थाना नांदघाट क्षेत्र के तालाब में नहाते समय एक युवक डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में SDRF दुर्ग की टीम तत्काल रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF के जवान राजकुमार यादव और चंद्रप्रताप जंघेल ने डीप डाइविंग कर वृहद सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब मेहनत के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकालकर पुलिस अधिकारियों के सुपुर्द किया गया।

मृतक की पहचान परमेश्वर गेंदले, पिता महेंद्र गेंदले, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम भोपसरा, थाना नांदघाट, जिला बेमेतरा के रूप में हुई है।

इस पूरे बचाव व तलाशी अभियान का नेतृत्व जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह ने किया।