तुनिषा की मां वनीता ने तोड़ी चुप्पी:शीजान की फैमिली द्वारा लगाए आरोपों का किया खंडन, बोलीं- मैंने उसे 3 महीने में 3 लाख रुपए दिए थे

तुनिषा की मां वनीता ने तोड़ी चुप्पी:शीजान की फैमिली द्वारा लगाए आरोपों का किया खंडन, बोलीं- मैंने उसे 3 महीने में 3 लाख रुपए दिए थे

तुनिषा शर्मा की मां वनीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शीजान खान की मां के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है। दरअसल कुछ दिनों पहले शीजान की फैमिली ने तुनिषा की मां पर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि तुनिषा की मां उनसे सारे रुपए ले लेतीं और उनके पैसों को कंट्रोल करती थीं।

मैंने उसे 3 महीने में 3 लाख रुपए दिए थे

तुनिषा को पैसे न देने के आरोप पर वनीता ने कहा, 'शीजान की मां ने दावा किया है कि मैं तुनिषा को पैसे नहीं देती थी। मैंने उसे 3 महीने में 3 लाख रुपए दिए थे। आप मेरा बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं।'

शीजान की पूरी फैमिली ने तुनिषा का इस्तेमाल किया है

शीजान की मां के आरोपों से इनकार करते हुए तुनिषा की मां वनीता ने कहा, 'मैं शीजान को बख्शने वाली नहीं हूं। मैंने अपनी बेटी को खो दिया है। मैं यहां रिलेशनशिप समझने के लिए नहीं हूं। मैं यहां न्याय पाने के लिए हूं। शीजान और उनकी पूरी फैमिली इसमें शामिल है। तुनिषा मेरी लाइफ थी। उसने मुझसे कभी कुछ भी नहीं छुपाया। पिछले 3-4 महीने से वो शीजान की फैमिली के ज्यादा क्लोज हो गई थी। शीजान की पूरी फैमिली ने तुनिषा का इस्तेमाल किया है।'

शीजान ड्रग्स लेता और तुनिषा को ऐसा करने के लिए मजबूर करता था

वनीता ने आगे ये भी कहा, 'ब्रेकअप के दौरान वो काफी दर्द में थी। उसने मुझसे कहा था, 'मुझे धोखा दिया गया था, शीजान ने मेरा इस्तेमाल किया।' मैंने उससे कहा कि अपने शो पर ध्यान दो। शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ भी मारा था। यहां तक कि तुनिषा ने अपने दोस्तों को बताया था कि शीजान ड्रग्स लेता था और उसे ऐसा करने के लिए मजबूर करता था। इस वजह से उसने स्मोक करना भी शुरू कर दिया था। मुझे सभी रिपोर्ट चाहिए।' तुनिषा के करियर की बात करें तो वो बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की फिल्म फितूर में उनके बचपन का रोल कर चुकी थीं। इसके अलावा वो अलीबाबा दास्ताने काबुल में शहजादी मरियम की भूमिका कर रही थीं। उन्होंने 'बार-बार देखो', 'कहानी 2', 'दबंग 3' जैसी फिल्मों में भी बतौर बाल कलाकार काम किया था। तुनिषा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप' से की थी। वो चक्रवर्ती अशोका सम्राट, गब्बर पूंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराणा रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे सीरियल्स में भी नजर आई थीं।