दुर्ग में अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत:कार ने बुलेट को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाने के बजाय भाग गया ड्राइवर

भिलाई के टाउनशिप एरिया में एक तेज रफ्तार कार चालक ने बुलेट सवार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट चालक हवा में उछल कर दूर जा गिरा और उसका सिर पत्थर से टकरा गया। उसे सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया, जहां अधिक ब्लीडिंग होने से उसकी मौत हो गई।, वहीं भिलाई तीन थाना क्षेत्र में एक बैंक कर्मी की भी हादसे में मौत हुई है।
परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार रात 11 बजे भिलाई नगर थाना क्षेत्र में पंथी चौक के पास यह हादसा हुआ है। मृतक की पहचान देव बाग के रूप में हुई है। वो सेक्टर-10 स्थित लेटेस्ट फैशन शॉप में काम करता था। काम करने के बाद रात में अपने घर तालपुरी जा रहा था। इसी दौरान पंथी चौक के पास जब वो सड़क पार करने मुड़ा, तो पीछे आ रही कार क्रमांक CH 07 AM 9908 ने बुलेट क्रमांक CG 07 CG 9218 को टक्कर मार दी। चालक उसे अस्पताल ले जाने की बजाय भाग गया। सूचना मिलने के बाद डायल-112 की टीम वहां, पहुंची तो कार नबंर प्लेट टूटा मिला। उस नंबर प्लेट से कार की पहचान प्लॉट नंबर 251/24 इन फ्रंट ऑफ कांति भवानी धनोरा निवासी के रूप में हुई है। जब कार के मालिक को फोन किया गया, तो उसे पता ही नहीं था कि उनका बेटा या कोई अन्य रात में कार लेकर कहीं गया है।
मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि सेक्टर-9 अस्पताल के कर्मचारियों ने लापरवाही पूर्वक काम किया है। वो लोग देव को तुरंत मर्चुरी ले जाने के लिए कहने लगे और खून साफ करने का दबाव बनाने लगे। अस्पताल वालों ने थाने में भी समय पर सूचना नहीं दी। जब भाई थाने गया और सूचना दिया तब पुलिस वाले वहां पहुंचे। भिलाई नगर पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया है।
इधर, भिलाई तीन थाना क्षेत्र में एक बैंक कर्मी की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बिलासपुर निवासी सौरभ गुप्ता (37 साल) के रूप में हुई है। वो एचडीएफसी बैंक की कुम्हारी ब्रांच में काम करता था।
वहीं विद्युत नगर दुर्ग में रहता था और शुक्रवार रात अपनी बाइक से घर लौट रहा था। कुम्हारी से दुर्ग के बीच यह हादसा हुआ है।