नीट पीजी: प्रदेश में ऑल इंडिया कोटे की 155 सीटों पर होगा प्रवेश, रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर तक

नीट पीजी: प्रदेश में ऑल इंडिया कोटे की 155 सीटों पर होगा प्रवेश, रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर तक

रायपुर। नीट ‎पीजी की काउंसिलिंग प्रक्रिया के पहले राउंड में शामिल होने के लिए‎ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 नवंबर तक चलेगी। राउंड-‎1 काउंसिलिंग अलॉटमेंट के रिजल्ट 20 नवंबर‎ को जारी होंगे। इस काउंसिलिंग के माध्यम से देशभर के अॉल इंडिया कोटे की सीटों में प्रवेश होगा। प्रदेश के 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज में इसकी कुल 155 सीटें हैं। यह प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों की आधी हैं। इनमें सबसे ज्यादा नेहरु मेडिकल कॉलेज में 74 सीट हैं। इस साल एमडी, एमएस, पीजी ‎‎डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग‎ में देरी हुई है। पीजी मेडिकल कोर्स के लिए‎ क्लासेज 20 दिसंबर से शुरू होंगी।

नीट पीजी ‎‎उम्मीदवारों को वरीयता क्रम में पाठ्यक्रमों और ‎‎कॉलेजों के विकल्प भरने और पंजीकरण करना ‎होगा। उम्मीदवारों को विकल्प लॉक करने के लिए ‎10 दिन का समय दिया जाएगा। एमसीसी नीट ‎पीजी काउंसिलिंग देश भर के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों की ‎‎एमडी, एमएस, डीएनबी और पीजी डिप्लोमा ‎‎कार्यक्रमों में अखिल भारतीय कोटा (एआइक्यू)‎ सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।‎

छत्तीसगढ़ में राज्य कोटा और एनआरआई की सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 से शुरु हो चुकी है। इसकी अंतिम तिथि 12 नवंबर तक है। इस दौरान च्वाइस फीलिंग की प्रक्रिया भी होगी। प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों में पीजी की कुल 497 सीटें हैं। इनमें सरकारी में 311 व निजी में 186 सीटें हैं। सरकारी कॉलेजों में आधी सीटें ऑल इंडिया कोटे की हैं, जबकि निजी में 15 फीसदी सीटें एनआरआई के लिए आरक्षित है। सरकारी कॉलेजों में राज्य कोटे के लिए 156 व आल इंडिया के लिए 155 सीटें है। जबकि निजी में 160 सीटें स्टेट व 26 सीटें एनआरआई के लिए है। पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर तक, विकल्प भरना और लॉक 8 ‎से 17 नवंबर तक करना होगा। एडमिशन 21 से 27 नवंबर तक लेना होगा। राउंड-2 के लिए सीट‎मैट्रिक्स 4 दिसंबर तक होगा। रजिस्ट्रेशन व भुगतान 4 से 9 दिसंबर तक, ‎विकल्प भरना और लॉक करने के लिए 5 से 9 दिसंबर तक का समय है।‎

अलॉटमेंट 10 से 11 दिसंबर, रिजल्ट 12 दिसंबर जारी किया जाएगा। ‎एडमिशन 13 से 20 दिसंबर तक होगा।‎ राउंड-3 के लिए सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 26 दिसंबर को होगा। रजिस्ट्रेशन‎ व भुगतान 26 दिसंबर से एक जनवरी, विकल्प भरना और लॉक करने के लिए‎ 27 दिसंबर से एक जनवरी तक मौका मिलेगा। एडमिशन 6 से 13 ‎जनवरी तक होगा। अंतिम चरण के लिए सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 18 जनवरी ‎को होगा।