पटाखा खरीदने की बात पर बढ़ा विवाद: दो युवकों ने दुकानदार पर किया हमला, सिर में आई चोट
पहले कहासुनी के बाद युवक लौटा साथी के साथ, कड़ा और मुक्कों से किया वार — अभनपुर थाना पुलिस ने दर्ज की FIR
रायपुर के रावणभांठा क्षेत्र में पटाखा खरीदने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो युवकों ने एक दुकानदार से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र के रावणभांठा में रविवार रात पटाखा दुकान में मारपीट की वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, मनीष चक्रधारी की दुकान पर रात करीब साढ़े आठ बजे एक युवक पटाखा खरीदने पहुंचा। इस दौरान किसी बात को लेकर दुकानदार और युवक के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ता देख युवक वहां से चला गया।
कुछ देर बाद वही युवक अपने एक साथी के साथ दोबारा दुकान पर लौटा और फिर से झगड़ा शुरू कर दिया। मनीष ने बताया कि उसने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे गाली-गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। थोड़ी ही देर में दोनों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि एक युवक ने हाथ में पहने कड़ा से मनीष के सिर पर वार किया, जबकि दूसरे ने हाथ-मुक्कों से पीटा। हमले में मनीष को सिर पर चोट आई है। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
suntimes 