बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा-आगजनी, बैलेट पेपर जलाए:24 घंटों में 4 की हत्या

बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा-आगजनी, बैलेट पेपर जलाए:24 घंटों में 4 की हत्या

पश्चिम बंगाल के 22 जिलों की 73,887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64,874 पर शनिवार सुबह 7 बजे मतदान जारी है। सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती के बाद भी अलग-अलग इलाकों से आगजनी-हिंसा और बैलेट पेपर जलाने की खबरें आ रही हैं। पिछले 24 घंटों में चुनावी हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है।

सबसे ज्यादा झड़प और हिंसा की खबरें मुर्शिदाबाद जिले से हैं। यहां के बेलडांगा और तूफानगंज में शनिवार सुबह एक-एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। ऐसी ही घटना शुक्रवार रात रेजीनगर में हुई। यहां बम विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया। TMC ने दावा किया है कि ये तीनों कार्यकर्ता उनकी पार्टी के थे।

उधर, खारग्राम गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या करने की बात सामने आई है। सुबह वोटिंग शुरू होते ही कूच बिहार के सिताई में बारावीटा प्राइमरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ में तोड़फोड़ की गई और बैलट पेपर्स में आग लगा दी गई। वहीं, राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने के बाद, यानी 9 जून के बाद अब तक हिंसक घटनाओं में 18 लोगों की मौत चुकी है।

मतदान शुरू होने से पहले ही लंबी लाइनें लगीं
बंगाल पंचायत चुनाव में लोगों की वोटिंग को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। यहां से जो फोटो और वीडियो सामने आए हैं, उनमें मतदान शुरू होने के पहले ही लोगों की लंबी लाइन लग चुकी थीं। साउथ 24 परगना के बसंती इलाके में तो लोग बारिश में छाता लेकर खड़े थे। वोटर्स में महिलाओं की संख्या ज्यादा नजर आई।

मतदान से जुड़े अपडेट्स

  • पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम ब्लॉक 1 के रेजिडेंट्स ने TMC पर बूथ कैप्चर करने का आरोप लगाते हुए इलेक्शन का बॉयकॉट किया।
  • लोगों का कहना है कि महम्मदपुर के बूथ नंबर 67 और 68 में सेंट्रल फोर्स की तैनाती की जाए। तैनाती न होने तक वे वोट नहीं डालेंगे।
  • शनिवार तड़के मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज इलाके में TMC और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।