ब्रेकिंग न्यूज : ईडी की दबिश के बीच भूपेश बघेल का शक्ति प्रदर्शन, समर्थकों संग पैदल पहुंचे हाईवे तक

पूर्व मुख्यमंत्री बोले — केंद्रीय एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग, न्यायपालिका पर है पूरा भरोसा; हाईवे पर जाम, कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

ईडी की कार्रवाई के बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पदुम नगर स्थित अपने निवास से विधानसभा की ओर कूच किया। रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

भिलाई-तीन। ईडी की छापेमारी की कार्यवाही के बीच गुरुवार को भूपेश बघेल ने अपने समर्थकों के साथ बड़ा सियासी संदेश देने की कोशिश की। भिलाई-तीन के पदुम नगर स्थित निवास से रायपुर विधानसभा के लिए रवाना होते समय उन्होंने पहले मीडिया से संवाद किया और फिर पैदल मार्च करते हुए 100 मीटर दूर नेशनल हाईवे तक पहुंचे। समर्थकों की भारी भीड़ के साथ पहुंचे भूपेश बघेल के कारण कुछ देर के लिए फोरलेन पर ट्रैफिक प्रभावित रहा।

इस मौके पर भूपेश बघेल ने कहा, "जो करना है करें, मैं नहीं डरता। मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है।" उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के राजनीतिक इस्तेमाल का आरोप लगाया।

बघेल ने अपने समर्थकों से भी भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि उन्हें तोड़ने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन वे झुकेंगे नहीं। उनके रायपुर रवाना होते ही कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर माहौल को और गर्मा दिया।