मुंबईकर ट्रेलर: किडनैपिंग के कन्फ्यूजन से निकली कॉमेडी, विजय सेतुपति की हिंदी फिल्म है मजेदार

विजय सेतुपति की ऑरिजिनल हिंदी डेब्यू फिल्म 'मुंबईकर' का ट्रेलर आ चुका है| फिल्म में उनके साथ रणवीर शौरी और विक्रांत मेसी जैसे दमदार कलाकार हैं. एक किडनैपिंग में हुई गड़बड़ी की कहानी पर बनी इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का भी नजर आ रहा है. आइए बताते हैं 'मुंबईकर' के ट्रेलर में क्या है खास और कब आ रही है फिल्म |

मुंबईकर ट्रेलर: किडनैपिंग के कन्फ्यूजन से निकली कॉमेडी, विजय सेतुपति की हिंदी फिल्म है मजेदार

नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर विजय सेतुपति जब भी स्क्रीन पर आते हैं, लोग उनके काम से इम्प्रेस हुए बिना नहीं रह पाते शाहिद कपूर के साथ अमेजन प्राइम की  सीरीज 'फर्जी' में विजय का काम देखकर दर्शकों को बहुत मजा आया था| 'फर्जी' वैसे तो विजय सेतुपति का ऑफिशियल हिंदी डेब्यू है. लेकिन ये उनका पहला हिंदी डेब्यू है | लेकिन ये उनका पहला हिंदी प्रोजेक्ट नहीं है |

'फर्जी' से पहले उनका हिंदी डेब्यू, डायरेक्टर संतोष सिवान की फिल्म 'मुंबईकर' से होने वाला था. ये फिल्म 2021 में अनाउंस हुई थी. तब करण जौहर और  एसएस राजामौली जैसे बड़े फिल्ममेकर्स ने भी इसका अनाउंसमेंट पोस्टर शेयर किया था. फिल्म का शूट भी काफी पहले पूरा हो गया था. लेकिन ये फिल्म लॉकडाउन के बीच फंस गई और इसकी रिलीज टलती चली गई|

अब आखिरकार 'मुंबईकर' रिलीज होने जा रही है| लेकिन थिएटर्स में नहीं, ओटीटी पर फिल्म का ट्रेलर आ गया है| विजय सेतुपति के साथ 'मुंबईकर' में विक्रांत मेसी और रणवीर शौरी जैसे दमदार कलाकार भी हैं. फिल्म की कहानी में डार्क कॉमेडी और ढेर सारे कन्फ्यूजन का डोज नजर आ रहा है. 'मुंबईकर' के डायरेक्टर संतोष सिवान हैं जिन्होंने शाहरुख की 'अशोका' और अवार्ड विनिंग फिल्म 'तहान' बनाई है|
एक किडनैपिंग का कन्फ्यूजन
'मुंबईकर' का ट्रेलर कहता है कि फिल्म की कहानी एक कन्फ्यूजन पर बेस्ड है. विजय सेतुपति एक गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैंजिसने एक बड़ा ब्लंडर कर दिया है| उसने मुंबई के एक डॉन के बेटे को किडनैप कर लिया है|जानबूझकर नहीं, गलती से उसे किडनैप किसी और बच्चे को करना था, लेकिनउसने डॉन के बेटे को उठा लिया है|इस डॉन का किरदार फिल्म में रणवीर शौरी निभा रहे हैं|  कहानी में एक बड़ा पंगा ये भी है कि जिस बच्चे को सेतुपति ने उठाया था, वो भी अब भाग निकला है| 

इन दोनों के अलावा फिल्म में विक्रांत मैसी भी हैं|'मुंबईकर' का ट्रेलर देखने के बाद लगता है कि शायद सेतुपति की गैंग से भागने के बाद बच्चा विक्रांत को  जा टकराता है. डॉन रणवीर ने शायद बच्चे का पता बताने वाले के लिए एक करोड़ का इनाम रखा है|ट्रेलर देखकर लगता है कि विक्रांत शायद इसी ईनाम को पाने केचक्कर में है|लेकिन मामला यहां भी नहीं रुकता और जबतक रणवीर शौरी, विक्रांत तक पहुंचते हैं, तब तक उनका बच्चा कहीं और जा चुका है |

इस पूरी कहानी में सचिन खेड़ेकर एक पुलिसवाले के किरदार में हैं, जो गैंगस्टर्स को पकड़ने में लगा है| लेकिन उसकी टीम ने खुद कन्फ्यूजन में किसी और को पकड़  लिया है| इस पूरी कहानी में कन्फ्यूजन और कॉमेडी की भरमार नजर आ रही है. विजय सेतुपति अपनी तमिल फिल्मों में भी सटल कॉमेडी करते रहे हैं |