मुख्यमंत्री जी ने किया ऑटो एक्सपो कार्यक्रम का किया पोस्टर विमोचन

गुंजन्स आयोजन के तत्वाधन में दिनांक 16 से 18 फ़रवरी तक क़लमंदिर सिविक सेंटर में भव्य ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जाना है । उक्त कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन माननीय मुख्यमंत्री जी ने किया ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गुंजन्स आयोजन के कार्यकारिणी संचालक यश चंदेल ने बताया कि पोस्टर विमोचन हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाक़ात के दौरान रायपुर में हुए ऑटो एक्सपो जिसने की शासन द्वारा आरटीओ शुल्क में 50% की छूट प्रदान किया गया था, उक्त कार्यक्रम का उदाहरण देते हुए संपूर्ण छत्तीसगढ़ में ऑटो एक्सपो पर समान छूट देने हेतु मुख्यमंत्री जी निवेदन किया गया ।जिसका महोदय जी पूर्ण जानकारी लेकर सज्ञान लेने हेतु निर्देशित किया ।
कार्यक्रम विभिन्न कंपनियों की चार एवं दो छक्का वहनों को प्रदर्शित किया जाएगा एवं बैंकिंग और फाइनेंस के लिये बैंक्स भी शामिल होंगे , साथ ही विभिन्न कार्यक्रम रोड सेफ्टी रैली, बाइक स्टंट शो , एवं कार -बाइक फैशन शो आयोजित किए जाएँगे । कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतःनिःशुल्क होगा ।