छत्तीसगढ़ में समय से पहले मानसून की दस्तक: नौतपे में ही जमकर बरसे मेघ, अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में समय से पहले मानसून की दस्तक: नौतपे में ही जमकर बरसे मेघ, अलर्ट जारी

महाराष्ट्र होते हुए दंतेवाड़ा से राज्य में पहुंचा मानसून, 29 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने का खतरा

छत्तीसगढ़ में नौतपे की तपिश अब मानसून की फुहारों से शांत होती दिख रही है। इस बार मानसून ने 12 दिन पहले दस्तक देकर सभी को चौंका दिया है। मौसम विभाग ने 29 जिलों में भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवा को लेकर अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई हिस्सों में नदियां उफान पर हैं और तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है।

रायपुर छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून समय से 12 दिन पहले ही पहुंच गया है। आमतौर पर 8 जून के आसपास आने वाला मानसून इस बार 28 मई को ही दंतेवाड़ा जिले में दाखिल हो गया। दक्षिण-पश्चिम मानसून की इस जल्दी एंट्री से नौतपे के बीच राहत की बारिश शुरू हो गई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून ने महाराष्ट्र के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया है और वर्तमान में इसकी उत्तरी सीमा दंतेवाड़ा, रायगढ़ा, मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, अगरतला और गोलपारा तक पहुंच चुकी है। बस्तर संभाग में मानसून की पहली फुहारें पहले ही पड़ चुकी हैं।

पिछले पांच दिनों में राज्यभर में लगभग 2,840 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य से करीब 6 गुना अधिक है। मई महीने में औसतन 430 से 450 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार रिकॉर्ड तोड़ पानी गिरा है।

  • कोरबा में बिजली गिरने से एक छात्र और महिला की जान चली गई।
  • अंबिकापुर में नदी-नाले उफान पर हैं, बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
  • रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित कई जिलों में मंगलवार को गरज-चमक के साथ बारिश हुई।
  • तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली है।

IMD ने चेताया है कि सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, बलौदा बाजार, बिलासपुर, कबीरधाम, सहित 29 जिलों में तेज आंधी (30-40 KMPH), बिजली गिरने और झमाझम बारिश की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों में रहने की सलाह दी गई है।