'मैं पेट से हूं': पीड़िता बोली- बहन की शादी में मिला था, खेत में बनाए संबंध; सात साल बाद विवाह से कर रहा मना
पीड़िता का आरोप है कि गत सात वर्षां में आरोपी उसके साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात कर चुका है। आरोप है कि दिल्ली ले जाकर भी आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

दिल्ली:(a) बुलंदशहर स्थित खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित युवती सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। जहां उसने शिकायती पत्र देकर बताया कि वर्ष 2016 में उसकी गांव निवासी फुफेरी बहन की शादी थी। उस दौरान पीड़िता नाबालिग व अबोध थी। बरात में दूल्हा पक्ष की ओर से एक युवक भी शामिल होने के लिए आया था। उसी दौरान आरोपी युवक ने पीड़िता को बहला फुसलाकर एक खेत में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही आरोपी ने उस समय पीड़िता की अश्लील वीडियो व फोटो भी ले लिए। बाद में आरोपी वहां से चला गया। लेकिन, कुछ दिन बाद ही आरोपी ने पीड़िता के उक्त फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। साथ ही दबाव बनाकर आरोपी ने उसके साथ कई बाद दुष्कर्म किया।