युवा उत्सव मेंसंगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

भिलाई। नवीन संगीत शासकीय महाविद्यालयए दुर्ग के बी.पी.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित गीत.नृत्य प्रतियोगिता में धमधा विकासखंड एवं जिला स्तर पर अपने अद्वितीय प्रदर्शन से महाविद्यालय का मान बढ़ाया। इस कार्यक्रम में सामूहिक लोकगीत की प्रस्तुति में प्रतिभागियों . सुमन जोशीए राजेश्वरी साहूए वंदना देशमुखए मंजू विश्वकर्माए अमन साहूए सुभाष साहूए टुकेश्वर निर्मलकरए धर्मदास मानिकपुरीए मनीष साहू’’ ने विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थानप्राप्त किया। कविता पाठ में टुकेश्वर निर्मलकर ने विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थानहासिल कर अपनी साहित्यिक प्रतिभा का परिचय दिया। व्यक्तिगत लोकगीतश्रेणी में सुभाष साहूने विकासखंड स्तर परप्रथम स्थानऔर जिला स्तर पर द्वितीय स्थानप्राप्त किया। वहीं राजेश्वरी साहू ने विकासखंड स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी लोकगीतों और कविताओं के माध्यम से राज्य की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को सजीव किया। उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों और निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दियाए जिससे उन्हें सराहना और प्रशंसा प्राप्त हुई। यह उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम है। । विद्यार्थियों नेइनउपलब्धियों का श्रेय अपने शिक्षक श्री सर्वजीत बम्बेश्वर एवंसभी शिक्षकों को दिया । जोन केवल महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय हैंए बल्कि यह भी सिद्ध करती हैं कि वे भविष्य में और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगें। प्राचार्यडॉ ऋचा ठाकुर नेकहा कि इन विद्यार्थियों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान किए जाएंगेए जिससे वे अपनी प्रतिभा को और निखार सकें। महाविद्यालय के डॉ निधि वर्मा, डॉ संगीता चौबे, गजेंद्र यादव, सुश्रीअपराजिता कार्यालय प्रमुख यशवन्त साहू, धनराज भोयर ने इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।