वो फ्लॉप एक्ट्रेस, जिसे देखते ही दिल हार बैठा डायरेक्टर, रचाई शादी, हसीना को पाने के लिए दांव पर लगा दिया सबकुछ

मोहित सूरी ने इस साल सैयारा से धमाकेदार वापसी की. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा ने बॉक्स-ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन दर्ज किया. ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. मोहित सूरी की सैयारा से अहान पांडे और अनीत पड्डा रातोंरात स्टार बन गए

वो फ्लॉप एक्ट्रेस, जिसे देखते ही दिल हार बैठा डायरेक्टर, रचाई शादी, हसीना को पाने के लिए दांव पर लगा दिया सबकुछ
मोहित सूरी ने हाल ही में एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में अपनी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म के बारे में बात की. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा के साथ ही डायरेक्टर ने अपनी पर्सनल लव स्टोरी के बारे में भी खुलकर बात की. वो कहते हैं कि उनकी जिंदगी का सबसे खास पल वो था जब वो अपनी पत्नी उदिता गोस्वामी से मिले थे.

 
मोहित ने बताया कि जहर से लेकर सैयारा तक सबसे खास पल तो वही था जब वो पत्नी उदिता से मिले. जब उन्हें असल जिंदगी में प्यार मिला था. डायरेक्टर ने अपनी रियल लाइफ लव स्टोरी बताते हुए कहा कि वो पहली नजर में ही एक्ट्रेस को देखकर दिल हार बैठे थे और बिना जान पहचान के उन्होंने उनसे शादी करने का मन बना लिया था.   
वो कहते हैं, मैंने उदिता की तस्वीर एक बिलबोर्ड पर देखी थी और फैसला कर लिया थी कि मैं इससे हीशादी करूंगा. मैंने अपने एक दोस्त से कहा था. मैं उस वक्त एक असिस्टेंट डायरेक्टर था. मैंने अपनी फिल्मों के गाने कंपोज किए थे जैसे कि सुन रहा है ना तू,... हमसफर वगैरह. 

मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी की मुलाकात फिल्म जहर के सेट पर हुई थी. दोनों ने साल 2005 में डेट करना शुरू किया था. करीबन 8 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल साल 2013 में शादी के बंधन में बंधा था और 2013 में उन्होंने अपने पहले बच्चे और 2015 में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया. 
मोहित सूरी ने बताया कि पहली नजर में उदिता पर दिल हारने के बाद उन्होंने एक्ट्रेस को इम्प्रेस करने के लिए काफी मेहनत की. साल 2005 में आई उदिता और इमरान हाशमी की फिल्म जहर को मोहित सूरी ने ही डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं.

डायरेक्टर से शादी के बाद उदिता ने एक्टिंग से दूरी बना ली. वो फिल्मी दुनिया से कोसो दूर एक अलग प्रोफेशन में अपनी पहचान बना रही हैं और अपनी शर्तों पर जिंदगी जी रही हैं. एक्टिंग छोड़ चुकीं उदिता गोस्वामी अब डीजे के तौर पर पहचान बना चुकी हैं.
उदिता गोस्वामी और मोहित सूरी की प्रमी कहानी बॉलीवुड की उन प्रेम कहानियों में से एक है जो मिसाल पेश करती है. 20 साल बाद भी कपल के बीच पहली मुलाकात जैसा प्यार कायम है.