श्री शंकराचार्य विद्यालय हुडको में जेईई मेन्स के परीक्षा परिणाम में विद्यालय का परचम लहराया...

श्री शंकराचार्य विद्यालय हुडको में जेईई मेन्स के परीक्षा परिणाम में विद्यालय का परचम लहराया...

 श्री शंकराचार्य विद्यालय हुडको में जेईई मेन्स के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के छः विद्यार्थिया ने  93 पर्सेंर्टाइल से अधिक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। जिसमें कलश जैन (98.7), प्रांजल अग्रवाल (96.94), महक गुप्ता  (95.9), पुष्कर साहू (95.7), अंश अग्रवाल (93.41) तथा हीरल धमेजा (93.3) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

श्री गंगाजली षिक्षण समिति के चेयरमेन  श्री आई .पी.मिश्र तथा श्री शंकराचार्य विद्यालय के सी.ओ.ओ. श्री दीपक शर्मा एवं श्रीमती मनीषा शर्मा, प्राचार्य श्री अमिताभ दास की ओर से सभी सफल विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई प्रेषित की गई।