हेमचंद विश्वविद्यालय:हजारों परीक्षार्थियों ने जमा नहीं की हार्डकॉपी, अब परीक्षा में बैठने प्रवेश पत्र में करवाने होंगे केंद्राध्यक्ष के हस्ताक्षर

हेमचंद विश्वविद्यालय:हजारों परीक्षार्थियों ने जमा नहीं की हार्डकॉपी, अब परीक्षा में बैठने प्रवेश पत्र में करवाने होंगे केंद्राध्यक्ष के हस्ताक्षर

हेमचंद विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में अब सिर्फ एक सप्ताह बचा है, लेकिन विभिन्न केंद्रों में अभी तक हजारों परीक्षार्थियों ने आवेदन की हार्ड कॉपी जमा नहीं की है। इन छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर केवल सॉफ्ट कॉपी जमा की है। कई छात्रों ने जानकारी देने में गलती भी की है। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों के लिए प्रवेश पत्र में केंद्राध्यक्ष के हस्ताक्षर और सील, मुहर लगाना अनिवार्य कर दिया है।

हेमचंद यादव विवि की वार्षिक परीक्षा 13 मार्च से शुरू हो रही है। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। विवि के लिंक पर जाकर परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र देने की सुविधा दी गई थी, लेकिन अब कुछ परीक्षार्थियों की वजह से सभी को अपने प्रवेश पत्र पर प्राचार्यों या केंद्राध्यक्षों के हस्ताक्षर लेने होंगे। इसके बाद ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

प्रश्न पत्र, केंद्र का नाम और सब्जेक्ट कोड गलत, हॉर्ड कॉपी के जरिए सुधारा जाना था, नहीं हो पाया
सिर्फ सॉफ्ट कॉपी जमा करने वाले परीक्षार्थियों में अधिकांश स्वाध्यायी हैं। किसी के आवेदन में सब्जेक्ट कोड गलत है तो किसी में विषयों के नाम। कुछ आवेदनों में खुद के नाम के साथ माता और पिता के नाम की स्पेलिंग लिखने में भी गलती की गई है। हार्डकॉपी जमा करते समय इन सारी त्रुटियों को सुधारा जाता है। साथ ही विवि को जानकारी दी जाती है कि परीक्षार्थी के सारे दस्तावेज मिल गए हैं। उसमें कोई गलती नहीं है।

अंकसूची बनाने और नतीजे घोषित करने में दिक्कत
आवेदन पत्र में गलत जानकारी होने से नतीजे घोषित करते समय दिक्कतें होती हैं। अंकसूची में सारी जानकारियों का उल्लेख नहीं हो पाता है। इसकी वजह से कई बार उनके नतीजे रोकने भी पड़ते हैं। इससे छात्र-छात्राओं को परेशानियां होती ही हैं, विवि में भी एक काम बढ़ जाता है। इन सारी चीजों को देखते हुए जिन परीक्षार्थियों ने अभी तक सिर्फ सॉफ्ट कॉपी ही जमा किया है, उनके प्रवेश पत्र में प्राचार्य के हस्ताक्षर अनिवार्य किए गए हैं। इस प्रकार दिक्कत बनी हुई है।

हार्डकॉपी जमा नहीं होने से अंकसूची बनाने में परेशानी
"हार्ड कॉपी जमा नहीं करने से नतीजे घोषित करने में परेशानी होती है। अंकसूची में गलत जानकारियां प्रिंट हाेने की आशंका रहती है। इसकी वजह से नतीजे भी रोके जाते हैं। इसलिए हार्ड कॉपी जमा करना अनिवार्य है, जिन्होंने भी हार्डकॉपी जमा नहीं कराया है, उन्हें केंद्राध्यक्ष से सत्यापन कराया आवश्यक किया गया है। इसके आधार पर ही जारी प्रवेश पत्र को परीक्षा केंद्र में मान्य किया जाएगा।"
-प्रशांत श्रीवास्तव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण हेमचंद विवि