छात्राओं को चाकू दिखाकर डराने वाला युवक गिरफ्तार

कोसमंदी के शासकीय विद्यालय की छात्राओं को करता था गाली-गलौज और धमकी, पुलिस ने आरोपी से चाकू बरामद किया

छात्राओं को चाकू दिखाकर डराने वाला युवक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कोसमंदी गांव में विद्यालय आने वाली छात्राओं को चाकू दिखाकर डराने वाले 22 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर कई बार गाली-गलौज करने और धमकाने के आरोप भी हैं।

बलौदाबाजार/पलारी। ग्राम कोसमंदी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने आने वाली छात्राओं को रास्ते में रोककर धमकाने और चाकू दिखाकर भयभीत करने वाले आरोपी रामेश्वर साहू (22 वर्ष) को थाना पलारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी कई बार विद्यालय आने वाली छात्राओं को गाली-गलौज करता था और धारदार हथियार दिखाकर उन्हें डराता था।

पुलिस ने आरोपी से एक चाकू बरामद किया और उसके खिलाफ थाना पलारी में अपराध क्रमांक 291/2025 धारा 296, 351(2) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।