ब्रेकिंग : तेज रफ्तार का कहर: हाईवे पर कार-ट्रक भिड़ंत में 6 युवकों की मौत

मध्यप्रदेश के इंदौर व रतलाम के युवक धार्मिक यात्रा पर निकले थे, ब्रेक लगाते ही कार बेकाबू होकर ट्रक की टक्कर में तबाह

ब्रेकिंग : तेज रफ्तार का कहर: हाईवे पर कार-ट्रक भिड़ंत में 6 युवकों की मौत

राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार और लापरवाही ने छह जिंदगियां छीन लीं। चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास एक कार अचानक ब्रेक लगाने के बाद बेकाबू होकर ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास तेज रफ्तार अर्टिगा कार (MP-09 DH 8684) अचानक ब्रेक लगने पर बेकाबू होकर दूसरी दिशा में घुस गई और सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए।

कार में सवार सात में से छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में चार इंदौर, एक रतलाम और एक अन्य युवक शामिल है। सभी धार्मिक यात्रा पर इंदौर से ओडिशा जा रहे थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फिलहाल हादसे की जांच जारी है।