ब्रेकिंग : भिलाई में दर्दनाक हादसा: पति-पत्नी की एक साथ मौत, दो माह पहले ही हुई थी शादी
ट्रक ने छीनी दो जिंदगियाँ, भाई का सपना अधूरा रह गया
- खुर्सीपार में तेज़ रफ्तार ट्रक ने ली दंपति की जान
- रिश्तेदार के घर से लौटते समय हुआ हादसा, मौके पर ही मौत
- अशोक और मुकेश मिलकर चलाते थे सुपेला में प्रिंटिंग प्रेस
- दो माह पहले ही हुई थीं शादी
- शव मर्चुरी में रखे गए, दोपहर 1 बजे के आसपास मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार
भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एक साथ जीवन यात्रा समाप्त हो गई। अशोक कुर्रे के छोटे भाई मुकेश कुर्रे और उनकी पत्नी कमलेश्वरी की ट्रक की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। रिश्तेदार के घर से लौटते वक्त हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। मुकेश की दो माह पहले ही हुई थी शादी।
भिलाई। रविवार को रात 10 बजे के आसपास खुर्सीपार में हुए भीषण सड़क हादसे में प्रिंटिंग प्रेस संचालक मुकेश कुर्रे और उनकी पत्नी कमलेश्वरी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों रिश्तेदार के घर से घर लौट रहे थे, तभी एक तेज़ रफ्तार से आते ट्रक ने दोनों को कुचल दिया।
मुकेश सुपेला क्षेत्र में स्थित प्रिंटिंग प्रेस का संचालन अपने बड़े भाई अशोक कुर्रे के साथ मिलकर करते थे। दोनों भाइयों ने वर्षों की मेहनत से इस व्यवसाय को खड़ा किया था। अचानक हुए इस हादसे में न केवल एक परिवार को तोड़ दिया, बल्कि एक साथ चल रहे सपनों को भी अधूरा छोड़ दिया।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया गया। अंतिम संस्कार आज दोपहर 1 बजे मुक्तिधाम में किया जाएगा।
परिवार के सदस्यों और जानने वालों का कहना है कि मुकेश बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और पत्नी कमलेश्वरी हर कदम पर उनका साथ निभाती थीं। इस हादसे से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है।
suntimes 