भिलाई स्टील प्लांट में ढही 200 फीट ऊंची गैलरी: कोक ओवन यूनिट बंद, जांच में जुटा प्रबंधन

बैटरी-5 और 6 के बीच स्थित गैलरी नंबर-38 भरभराकर गिरी; CISF ने घटनास्थल को घेरा, निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल

छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को एक बड़ा औद्योगिक हादसा हुआ। प्लांट के कोक ओवन सेक्शन में स्थित 200 फीट ऊंची गैलरी अचानक ढह गई। हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन उत्पादन पर असर पड़ा है और प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है।

भिलाई। देश के प्रमुख इस्पात संयंत्रों में शुमार भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कोक ओवन विभाग में स्थित एक ऊंची स्टील गैलरी अचानक भरभराकर गिर गई। यह हादसा बैटरी नंबर 5 और 6 के बीच गैलरी नंबर 38 में हुआ, जो लगभग 200 फीट ऊंची बताई जा रही है।

गैलरी का ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त होकर मलबे में तब्दील हो गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन ने तत्काल सुरक्षा घेरा बनवाते हुए इलाके को सील कर दिया है। CISF की टीम मौके पर तैनात की गई है और किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

  गनीमत रही—कर्मचारी नहीं थे मौजूद
सबसे राहत की बात यह रही कि घटनाक्रम के समय गैलरी में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, अन्यथा यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। फिलहाल, कोई घायल या फंसे होने की सूचना नहीं है।

बीएसपी की तकनीकी टीमें घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही हैं कि आखिर यह हादसा संरचनात्मक खामी, भारी वर्षा, या रखरखाव में लापरवाही के चलते हुआ। कोक ओवन का उत्पादन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, जिससे स्टील उत्पादन पर अस्थायी असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। इस घटना के बाद गैलरी की निर्माण गुणवत्ता और सेफ्टी ऑडिट प्रक्रिया पर भी सवाल उठने लगे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस स्तर की संरचनाएं यदि इतनी जल्दी ध्वस्त होती हैं, तो पूरे सिस्टम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा जरूरी है।