फर्जी अल्ट्राटेक सीमेंट का पर्दाफाश: अर्जुन्दा पुलिस ने पकड़ी 1.69 लाख की मिलावटी खेप
फ्लाई एश मिलाकर अल्ट्राटेक के नाम पर बेचा जा रहा था नकली सीमेंट | फैक्ट्री और दुकान से कुल 609 बैग सीमेंट जब्त | आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
दुर्ग-बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र में नकली सीमेंट कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। नामी कंपनी अल्ट्राटेक के नाम पर सीमेंट में फ्लाई एश मिलाकर बेचा जा रहा था। वैभव ट्रेडर्स नामक दुकान और उससे जुड़ी फ्लाई एश ब्रिक्स फैक्ट्री में पुलिस ने छापा मारकर 1.69 लाख रुपये मूल्य का मिलावटी सीमेंट जब्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
अर्जुन्दा (दुर्ग)। ब्रांडेड सीमेंट की पैकिंग में नकली माल बेचने के गोरखधंधे का अर्जुन्दा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मोहंदीपाट में संचालित वैभव ट्रेडर्स के मालिक विजय चंद्र धाक द्वारा अल्ट्राटेक कंपनी के मार्का का दुरुपयोग करते हुए फ्लाई एश मिलाकर मिलावटी सीमेंट की आपूर्ति की जा रही थी।
फ्लाई एश फैक्ट्री में चलता था फर्जीवाड़ा:
सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी के मोहंदीपाट स्थित दुकान और गब्दी में स्थित उसकी फ्लाई एश ब्रिक्स फैक्ट्री पर छापेमारी की। दुकान से 25 और फैक्ट्री से 584 मिलावटी सीमेंट बैग जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत ₹1,69,330 आँकी गई है।
कंपनी प्रतिनिधि की शिकायत पर कार्रवाई:
अल्ट्राटेक कंपनी के कोलकाता स्थित फील्ड ऑफिसर विशाल मंडल ने अर्जुन्दा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी द्वारा अल्ट्राटेक ब्रांड के नाम का दुरुपयोग कर नकली सीमेंट बेचा जा रहा है। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, एएसपी मोनिका ठाकुर और एसडीओपी राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई।
मौके से मिले मशीन, मार्का बैग व उपकरण:
फैक्ट्री से फ्लाई एश मिलाने की मशीन, अल्ट्राटेक के नाम छपे खाली बैग, प्लास्टिक टब, पाइप और लोहे का एंगल भी बरामद किया गया। आरोपी विजय चंद्र धाक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पंजीबद्ध अपराध व कानूनी धाराएं:
आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) BNS व कॉपीराइट एक्ट की धारा 63, 65 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू के नेतृत्व में प्र.आर. छत्रपाल डहरिया, आर. दमन वर्मा, पंकज तारम, उमेश पांडे, तेजराम साहू और अंकेश्वर श्रीवास ने सक्रिय भागीदारी निभाई।