भिलाई के आदर्श नगर कैंप-1 में हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों के बीच हुआ विवाद, एक ने की फायरिंग, आरोपी मौके से फरार
आदर्श नगर कैंप-1 इलाके में रविवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति ने कथित रूप से हवाई फायर कर दिया। घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।
भिलाई। रविवार शाम भिलाई के आदर्श नगर कैंप-1 में गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो व्यक्तियों के बीच पहले से चली आ रही रंजिश के चलते विवाद हुआ, जिसके बाद एक व्यक्ति ने कथित रूप से हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर छावनी थाना प्रभारी मोनिका नवी पांडे और सीएसपी हरीश पाटिल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से सुराग जुटाने शुरू कर दिए हैं और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल फायरिंग की पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही घटना के वास्तविक कारण और परिस्थितियों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी का सुराग लगाया जा सके।