भिलाई में चाकू से दो दोस्तों की हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात
नेवई थाना क्षेत्र में युवक ने दो-तीन दिन पहले के विवाद का लिया बदला, एक की मौके पर मौत, दूसरा अस्पताल में दम तोड़ा
भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में शनिवार रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने चाकू से हमला कर दो दोस्तों की हत्या कर दी। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में उपचार के दौरान चल बसा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
भिलाई। नेवई थाना क्षेत्र में शनिवार रात हुई दोहरी हत्या की वारदात ने शहर को दहला दिया। पुलिस के अनुसार रात करीब 9:30 बजे निखिल नाम के 21 वर्षीय युवक ने पुरानी रंजिश के चलते अपने दो परिचितों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में चिंतामणि (21) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल गौरव कोसरिया (22) को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों के प्रयास के बावजूद उसने दम तोड़ दिया।
जांच में सामने आया है कि दो-तीन दिन पहले मृतक युवकों का आरोपी के पिता से मामूली बात पर विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर निखिल ने गुस्से में आकर दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक गौरव कोसरिया पूर्व में नाबालिग रहते हुए हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।